बिहार में गर्मी का कहर जारी, लू से बचाने के लिए गया और नालंदा में धारा 144 लागू

By स्वाति सिंह | Published: June 17, 2019 11:37 PM2019-06-17T23:37:26+5:302019-06-17T23:37:26+5:30

बिहार में गर्मी के इस मौसम में लू लगने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 78 हो जाने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

bihar weather report: Continued heat wave in Bihar, went to save Lu and Section 144 applies to Nalanda | बिहार में गर्मी का कहर जारी, लू से बचाने के लिए गया और नालंदा में धारा 144 लागू

बिहार में गर्मी का कहर जारी, लू से बचाने के लिए गया और नालंदा में धारा 144 लागू

Highlightsगया में भी डीएम ने धारा 144 लागू कर दी है। गर्मी के इस मौसम में लू लगने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है

बिहार में प्रचंड गर्मी और लू का प्रकोप देखते हुए नालंदा जिले के डीएम ने धारा 144 लागू किया है। समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो नालंदा के डीएम ने सभी निर्माण कार्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रतिबंधित करने का आदेश जारीको  किया है। आदेश के आदेश के मुताबिक दिन 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक किसी तरह का कंस्ट्रक्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। इसके साथ ही 10.30 बजे के बाद मनरेगा के सभी काम रोक लगा दिया है। और सभी प्राइवेट कोचिंग सेंटर को 22 जून तक बंद रखने का ऐलान किया। 

बिहार में गर्मी के इस मौसम में लू लगने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 78 हो जाने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विभाग के मंत्री सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बिहार में भीषण गर्मी और लू के कारण हुई मौत के मामलों की समीक्षा की। 

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक मौसम की यही स्थिति बने रहने की संभावना के मद्देनजर सरकार ने 22 जून तक पूरे राज्यों में सारे स्कूल, कोचिंग सस्थान और कॉलेज को बंद रखने का निर्णय लिया है। दीपक ने कहा कि यह भी निर्णय लिया गया दक्षिण बिहार में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जारी निर्माण कार्य सुबह 10 बजे से पहले और शाम में होंगे। प्रबंधन विभाग के नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में लू लगने से अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से औरंगाबाद जिले में 33, गया में 31 और नवादा में 12 और जमुई जिला में दो लोगों की मौत हुई है। जमुई में मृतकों के परिजनों ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। 

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि मुहैया कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। मौसम विभाग के पटना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य अधिकतम तापमान से 6.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था। 

Web Title: bihar weather report: Continued heat wave in Bihar, went to save Lu and Section 144 applies to Nalanda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार