बिहार विधानसभा चुनाव 2020: किस चरण में कितने सीटों पर होगी वोटिंग, यहां जानिए हर डिटेल

By विनीत कुमार | Published: September 25, 2020 01:54 PM2020-09-25T13:54:00+5:302020-09-25T13:56:26+5:30

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। इस बार चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

Bihar vidhan sabha assembly election 2020 dates, assemblywise voting full schedule | बिहार विधानसभा चुनाव 2020: किस चरण में कितने सीटों पर होगी वोटिंग, यहां जानिए हर डिटेल

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: किस चरण में कितने सीटों पर होगी वोटिंग, यहां जानिए हर डिटेल

Highlightsबिहार विधानसभा चुनाव-2020 में इस बार तीन चरणों में होगी वोटिंगपहले चरण में 71, दूसरे चरण में 94 और तीसरे चरण में 78 सीटों पर वोट डाले जाएंगे

बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। कोरोना संकट के बीच इस बार तीन चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी। बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है।

Bihar Election 2020: किस चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग

243 सीटों वाले बिहार विधानसभा के लिए इस बार पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए नोटिफिकेशन 1 अक्टूबर को जारी होगा और नामांकन की अंतिम तारीख इसके लिए 8 अक्टूबर होगी। साथ ही 12 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। इसमें अधिकतर नक्सल प्रभावित जिले हैं।


वहीं, दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण के लिए नोटिफिकेशन 9 अक्टूबर को जारी होगा और नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर होगी। नाम 19 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकेंगे। 

तीसरे चरण में 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर को जारी किया जाएगा और नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर होगी। उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे।

बहरहाल, 65 सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कोई घोषणा नहीं की। निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव कराने के समय को लेकर कुछ राज्यों द्वारा बताई गई समस्याओं के संबंध में 29 सितंबर को समीक्षा बैठक के बाद लोकसभा की एक और विधानसभा की 64 सीटों के लिए उपचुनाव पर फैसला किया जाएगा।

Web Title: Bihar vidhan sabha assembly election 2020 dates, assemblywise voting full schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे