Watch: 'मुझे मरना है, आप लोगों का क्या', बिहार में ट्रेक पर लेटी लड़की, ...इमरजेंसी ब्रेक और

By आकाश चौरसिया | Published: September 10, 2024 04:32 PM2024-09-10T16:32:36+5:302024-09-10T16:43:34+5:30

रिपोर्ट की मानें तो लड़की बीच ट्रेक में इसलिए लेट गई थी कि वो जान देना चाह रही थी और उसकी मंशा भी यही थी। इसी बीच वो ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थी, जिससे वो उसकी चपेट में आ जाए और उसकी मृत्यु हो जाए।

Bihar Video Virals girs student lies down on railway track mujhe marna hai | Watch: 'मुझे मरना है, आप लोगों का क्या', बिहार में ट्रेक पर लेटी लड़की, ...इमरजेंसी ब्रेक और

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsबिहार के मोतिहारी जिले में ट्रेक पर लेटी लड़की इस बीच किसी तरह मोटरमैन ने उसे बचा लियायहीं नहीं इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेक से लड़की को उठाया

नई दिल्ली: बिहार के मोतिहारी जिले में स्थित चकिया रेलवे स्टेशन के निकट एक लड़की ट्रेक पर लेट गई। हालांकि, किसी तरह मोटरमैन ने उसे बचा लिया। यहीं नहीं इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेक से लड़की को उठाने में वे सफल हुए और इस दौरान लड़की शर्मा गई।फिर भी वो ट्रेक से नहीं उठना चाहती थी और कहा कि आप लोगों को क्या है। हालांकि, वीडियो सामने आते ही काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

रिपोर्ट की मानें तो लड़की बीच ट्रेक में इसलिए लेट गई थी कि वो जान देना चाह रही थी और उसकी मंशा भी यही थी। इसी बीच वो ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थी, जिससे वो उसकी चपेट में आ जाए और उसकी मृत्यु हो जाए। हालांकि, ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाएं और लड़की को बचा लिया। 

ट्रेन ड्राइवर फिर लड़की को देखकर उतरा और उसकी जान बचाई, लेकिन इसके बावजूद वो हटने को तैयार नहीं थी। रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की किसी भी हालत में अपनी जान गंवाना चाहती थी। हालांकि, कुछ समय बाद वहां पर लोकल लोगों ने उसे ट्रेक से हटाया और उसमें वो सफल हुए। वायरल वीडियो में स्थानीय लोगों को लड़की से उसकी परेशानी के बारे में पूछते हुए सुना जा सकता है. एक आदमी ने टिप्पणी की कि वे अक्सर उसे स्कूल जाते देखते हैं।

Web Title: Bihar Video Virals girs student lies down on railway track mujhe marna hai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे