Bihar Unlock: अनलॉक-6 को लेकर बड़ा फैसला, कोचिंग संस्थान, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थल खोलने की छूट

By एस पी सिन्हा | Published: August 25, 2021 03:44 PM2021-08-25T15:44:55+5:302021-08-25T15:45:57+5:30

Bihar Unlock: कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे.

Bihar Unlock open coaching institutes shopping malls cinema halls religious places Chief Minister Nitish Kumar | Bihar Unlock: अनलॉक-6 को लेकर बड़ा फैसला, कोचिंग संस्थान, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थल खोलने की छूट

50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब रेस्टोरेंट्स को भी खोलने की इजाजत दी गई है.

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी।  कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई.सरकार ने अनलॉक-6 को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए काफी कुछ सामान्य कर दिया है.

Bihar Unlock: बिहार में कोरोना की रफ्तार थमते ही अनलॉक की प्रक्रिया में पूरी तरह से छूट दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में में राज्य सरकार ने अनलॉक-6 को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए काफी कुछ सामान्य कर दिया है.

बैठक में कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई. कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, कोचिंग संस्थान, शॉपिंग मॉल,सिनेमा हॉल, पार्क, उद्यान, रेस्तरां एवं धार्मिक स्थल खोलने की छूट दे दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी। कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई.

कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे. जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेगें.'

अब एक से 12वीं तक की क्लास भी पहले की तरह खुल सकेंगी. वहीं 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब रेस्टोरेंट्स को भी खोलने की इजाजत दी गई है. राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरे लहर की संभावना के मद्देनजर हम सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना जरूरी है. 

Web Title: Bihar Unlock open coaching institutes shopping malls cinema halls religious places Chief Minister Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे