बिहार:बढ़ते क्राइम को लेकर तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- महाजंगलराज का महापाप  

By एस पी सिन्हा | Published: January 6, 2019 06:57 PM2019-01-06T18:57:53+5:302019-01-06T18:57:53+5:30

तेजस्वी यादव ने बिहार की आपराधिक घटनाओं को लेकर ट्वीट किया है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि –“बिहार में महाजंगलराज का महापाप.

Bihar: Tejaswi Yadav on crime attacking Nitish kumar government jungle raj | बिहार:बढ़ते क्राइम को लेकर तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- महाजंगलराज का महापाप  

बिहार:बढ़ते क्राइम को लेकर तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- महाजंगलराज का महापाप  

बिहार में बढते अपराध को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है. एक तरफ जहां सूबे में लगातार हो रही हत्याओं और दूसरी आपराधिक वारदातों से सरकार और उसके सुशासन के दावों पर सवाल उठ रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष भी खासा हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर ट्विट्टर के जरिये नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. 

तेजस्वी यादव ने बिहार की आपराधिक घटनाओं को लेकर ट्वीट किया है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि –“बिहार में महाजंगलराज का महापाप. 2018 के शुरुआती 9 महीनों में 2500 से ज़्यादा क़त्ल और हत्या. सावधान ! 2018 के शुरुआती 9 महीनों में 2500 से ज्यादा कत्ल और हत्या. सावधान! अपनी ज़ुबान से नीतीश छाप गुंडाराज, बलात्कार राज, माफिया राज को जंगलराज नहीं बताना नहीं तो कुछ नहीं पता कब सत्ता संरक्षित अपराधियों का माथा ठनक जाए?

जाहिर है कि बिहार में जिस तरह से अपराध बढ रहा है, उसी तेजी से आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी तेजी से बढ रहे हैं. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष दावा करता नहीं थकता है कि बिहार में अपराध कम हुए हैं, दूसरी ओर विपक्ष लगातार आंकडों के माध्यम से सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहा है. इससे पहले तेज प्रताप ने भी बढते अपराध को लेकर शंका जताई थी कि उनके जनता दरबार पर कोई बम फेंक सकता है.

उन्होंने कहा कि वो खुद अपनी जान का खतरा को लेकर डरे हुए हैं. तेज प्रताप ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों जो हालात हैं ऐसे में नेताओं की हत्या हो रही है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या कहना. इसतरह राजद, कांग्रेस और हम सहित सभी विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कानून व्यवस्था कायम रखने में नाकाम रहने का आरोप लगा रही है. उनका कहना है कि अपराधियों में अब कानून का भय पूरी तरह से समाप्त हो गया है, वो बेखौफ होकर किसी भी घटना को अंजाम दे रहे हैं.

 

Web Title: Bihar: Tejaswi Yadav on crime attacking Nitish kumar government jungle raj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे