बिहार: तेजस्वी यादव ने कहा- मुझ पर निजी हमले करने से बिहार का फायदा नहीं होगा, असल मुद्दों पर ध्यान दीजिए

By भाषा | Published: June 13, 2020 05:30 AM2020-06-13T05:30:03+5:302020-06-13T05:30:03+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें आप सबकी ओर से पिछले 30 साल से ऐसे अपमानजनक हमलों की आदत हो चुकी है।

Bihar: Tejashwi Yadav said- Bihar will not benefit by attacking me personally, pay attention to the real issues | बिहार: तेजस्वी यादव ने कहा- मुझ पर निजी हमले करने से बिहार का फायदा नहीं होगा, असल मुद्दों पर ध्यान दीजिए

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsमंत्री नीरज कुमार ने एक दिन पहले ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने नाबालिग बेटे के नाम संपत्ति करवाया था।तेजस्वी कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने अब कोरोना वायरस के मामलों का अपडेट देना क्यों बंद कर दिया।बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,096 हो गई।

पटना:  राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘‘निजी हमले’’ करने को लेकर शुक्रवार को भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की और कहा किइसकी जगह वे ‘‘बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था तथा पलायन’’ जैसे असल मुद्दों पर ध्यान दें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझ पर निजी हमले करने से बिहार का कोई फायदा नहीं होने वाला।

हमें आप सबकी ओर से 30 साल से ऐसे अपमानजनक हमलों की आदत हो चुकी है। आपने कोरोना वायरस के मामलों का अपडेट देना क्यों बंद कर दिया। स्वास्थ्य प्रबंधन, बेरोजगारी, पृथक-वास केंद्र तथा गरीब प्रवासियों के मुद्दों पर भी आप कुछ नहीं बोल रहे?’’ राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने एक दिन पहले ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने बेटे तेज प्रताप यादव के नाम एक भूमि का पंजीयन तब करवाया था जब वह नाबालिग थे।  

बिहार में कोविड-19 के मामले छह हजार के पार-

बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 के 148 नए मामले सामने आए जिसके साथ यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,096 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण अब तक राज्य में 35 लोगों की मौत हुई है। विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार से अब तक संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है।

वह सात जून को दिल्ली से जहानाबाद आया था और उसे पृथक-वास में रखा गया था। राज्य में कुल संक्रमित लोगों में से 3,316 ठीक हो चुके हैं जबकि 2,745 लोगों का इलाज चल रहा है।

Web Title: Bihar: Tejashwi Yadav said- Bihar will not benefit by attacking me personally, pay attention to the real issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे