लालू यादव की तस्वीर पर फूलों की माला चढ़ाकर ‘श्रद्धा सुमन’?, राजद विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी की तस्वीरें वायरल
By एस पी सिन्हा | Updated: June 11, 2025 16:45 IST2025-06-11T16:44:14+5:302025-06-11T16:45:05+5:30
राजद विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने जीवित लालू की तस्वीर पर फूलों की माला चढ़ाकर ‘श्रद्धा सुमन’ अर्पित कर दिया।

photo-lokmat
पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन को मनाने के लिए राजद नेताओं के द्वारा तरह-तरह से कार्यक्रम किए गए। इसी क्रम सीवान में लालू यादव के जन्मदिन पर बलंडर हो गया। राजद विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने जीवित लालू की तस्वीर पर फूलों की माला चढ़ाकर ‘श्रद्धा सुमन’ अर्पित कर दिया। कार्यक्रम में पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजू थे, लेकिन किसी ने नहीं कहा कि जिंदा लोगों की तस्वीर पर माला नहीं चढ़ाया जाता है। तस्वीरें सामने आने के बाद जिले के सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
वहीं, अवध बिहारी चौधरी ने फेसबुक पर तस्वीर के साथ पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा कि “गरीब का बेटा, गाँव की मिट्टी से उठा वो नेता- जो संसद तक पहुंचा, लेकिन कभी जमीन नहीं छोड़ी। लालू यादव सिर्फ़ एक नाम नहीं, एक आंदोलन हैं। उन्होंने राजनीति को भाषणों से नहीं, अपने संघर्षों से ज़िंदा किया।
जो रेल चला सकता है बिना किराया बढ़ाए, वो लालू है। जो पिछड़ों, दलितों और आम आदमी की आवाज़ को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाए- वो लालू है। उन्होंने आगे लिखा कि जहां बाकी नेता कुर्सी के पीछे भागते रहे, वहां लालू जी ने अपने जीवन को सिद्धांतों के लिए समर्पित किया।
आज उनके जन्मदिन पर हम उन्हें सिर्फ़ शुभकामनाएं नहीं देते, बल्कि उन्हें धन्यवाद कहते हैं- उनके साहस, उनके समाजवाद और उनकी सच्ची जन प्रतिबद्धता के लिए। लालू जी सिर्फ़ बिहार के नहीं, पूरे भारत के दिलों में बसते हैं। आपका जीवन दीर्घायु हो, स्वस्थ रहें, और यूँ ही जनता की प्रेरणा बने रहें। जन्मदिन की कोटि-कोटि शुभकामनाएं लालू प्रसाद यादव जी को!”