'पाकिस्तानी एजेंटों के रूप में जिन खतरनाक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया वे सभी RSS के और हिंदू थे', बिहार आरजेडी चीफ जगदानंद का बयान

By रुस्तम राणा | Published: July 23, 2022 06:13 PM2022-07-23T18:13:48+5:302022-07-23T18:28:20+5:30

बिहार के आरजेडी प्रमुख ने कहा कि जब भी सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी एजेंटों के रूप में खतरनाक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, तो वे सभी आरएसएस से संबंधित थे और हिंदू समुदाय से थे।

Bihar RJD Chief jagdanand singh controversial remarks on rss bjp | 'पाकिस्तानी एजेंटों के रूप में जिन खतरनाक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया वे सभी RSS के और हिंदू थे', बिहार आरजेडी चीफ जगदानंद का बयान

'पाकिस्तानी एजेंटों के रूप में जिन खतरनाक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया वे सभी RSS के और हिंदू थे', बिहार आरजेडी चीफ जगदानंद का बयान

Highlightsजगदानंद सिंह ने कहा कि पीएफआई संगठन आरएसएस की तरह हैकहा- अपनी कौम की हिफाजत करना चाहती है पीएफआईअपने बयान पर भारतीय जनता पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

पटना: बिहार में एकबार फिर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की गई है। बिहार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख जगदानंद सिंह ने कहा है कि पीएफआई संगठन आरएसएस की तरह है। उन्होंने कहा वे (पीएफआई) भी अपने समुदाय की सेवा करना चाहते हैं लेकिन आप उन्हें देशद्रोही क्यों कहते हैं?

इतना ही नहीं, बिहार के आरजेडी प्रमुख ने कहा कि जब भी सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी एजेंटों के रूप में खतरनाक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, तो वे सभी आरएसएस से संबंधित थे और हिंदू समुदाय से थे। इससे पहले पटना एसएसपी ने पीएफआई की तुलना आरएसएस से की थी, जिसके बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया था।  

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने बयान में कहा 'RSS की बढ़ती ताक़त से डरकर एक कौम ने उसी तर्ज पर अपने कौम की हिफाजत के लिए संगठन बना लिया तो उसे आतंकवादी राष्ट्रविरोधी कहते हो। कुछ लोग जो जिनके रिश्तेदार पाकिस्तान जा बसे वही वहां फोन करके अपने लोगें से बात करते हैं, तो क्या वो आतंकी हैं। अपने रिश्तेदार से बात करना देशद्रोह है क्या। जब-जब भारत की सुरक्षा में पाकिस्तान के एजेंट के तौर पर खतरनाक लोग पकड़े हैं वो सभी सभी RSS और हिन्दू थे।' 

लखनऊ के लूलू मॉल से जोड़कर उन्होंने कहा कि 'ये तो नमाजियों को और ढाढ़ी वालों को मुसलमान समझकर काट रहे हैं। ये तो नाटक करके नमाज का अपने लोगों को, अपने कैडर से मॉल में नमाज पढ़वाकर खड़ा कर रहे हैं कि मॉल में नमाजी आ गए हैं।' उन्होंने यहां तक दावा किया कि बीजेपी ने अपने लोगों से मॉल में नमाज पढ़वाकर इसे अलग रंग दे दिया।

Web Title: Bihar RJD Chief jagdanand singh controversial remarks on rss bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे