Bihar: प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने पोस्टर के जरिए लालू परिवार पर बोला तीखा हमला, कहा-लालू यादव ने देखा सिर्फ अपना परिवार

By एस पी सिन्हा | Published: August 25, 2024 03:20 PM2024-08-25T15:20:27+5:302024-08-25T15:20:32+5:30

पोस्टर के जरिए यादव समाज को यह दिखाने को कोशिश की गई है कि लालू यादव सिर्फ अपने परिवार के अलावे अन्य किसी यादव जाति से आने वाले नेता को कभी भी आगे बढ़ाने का काम नहीं किया है।

Bihar: Prashant Kishor's party Jan Suraj targets Lalu family through posters, Lalu Yadav only saw his family says | Bihar: प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने पोस्टर के जरिए लालू परिवार पर बोला तीखा हमला, कहा-लालू यादव ने देखा सिर्फ अपना परिवार

Bihar: प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने पोस्टर के जरिए लालू परिवार पर बोला तीखा हमला, कहा-लालू यादव ने देखा सिर्फ अपना परिवार

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज अभी से ही अपना दमखम दिखाने में जुट गई है। इसी कड़ी में राजधानी पटना की सड़कों पर पार्टी की ओर से पोस्टर वार शुरू कर दिया गया है। जन सुराज की तरफ से इस बार लालू परिवार को निशाना बनाया गया है। पोस्टर के जरिए यादव समाज को यह दिखाने को कोशिश की गई है कि लालू यादव सिर्फ अपने परिवार के अलावे अन्य किसी यादव जाति से आने वाले नेता को कभी भी आगे बढ़ाने का काम नहीं किया है।

पोस्टर में साफ तौर पर लिखा गया है कि "लालू यादव ने देखा सिर्फ अपना परिवार...बाकी सभी यादव नेताओं का किया राजनैतिक संहार" बिहार की राजनीति में लालू परिवार पर कोई लगातार हमला बोल रहा है तो वह हैं प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी की नेता अपर्णा यादव। 

चर्चा है कि प्रशांत किशोर ने जनसुराज से जुड़ी हुई महिला नेत्री अपर्णा यादव को आगे बढ़ाते हुए यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि जन सुराज में यादव जाति से आने वाले लोग भी काफी संख्या में जुड़ रहे हैं। यादवों को मान- सम्मान जन सुराज में भी मिल रहा है क्योंकि यादव की पार्टी अब सिर्फ आरजेडी नहीं है बल्कि जन सुराज भी हो चुकी है, जहां यादव सहित सभी जाति और धर्म के लोग लगातार जुड़ने का काम कर रहे हैं। 

पोस्टर के जरिए प्रशांत किशोर ने यादव समाज से आने वाले लोगों को यह याद दिलाने की कोशिश की है कि आप चाहे कितना भी संघर्ष और मेहनत कर लें आरजेडी को आगे बढ़ाने के लिए लेकिन जब आपको आगे बढ़ाने की बात आएगी तो उस समय लालू यादव द्वारा आपको दबा दिया जाएगा क्योंकि उन्हें डर सताता है कि कहीं और दूसरा कोई यादव का नेता नहीं बन जाए। 

यही कारण है कि अब तक सैकड़ों यादव नेताओं का उन्होंने कद छोटा करके रख दिया है। दरअसल, प्रशांत किशोर लगातार गांव-गांव घूम रहे है और लोगों से बिहार की बदहाली से बचाने का दावा कर रहे हैं कि अगर हमको मौका दिया जाएगा तो बिहार को हम देश के सबसे बेहतर राज्य बना सकते हैं। 

बता दें कि प्रशांत किशोर ने इसी 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी लॉन्च करने को घोषणा कर रखी है। साथ ही प्रशांत किशोर की तरफ से यह भी कहा गया है कि उनकी पार्टी जन सुराज बिहार के 243 सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारेगी।

Web Title: Bihar: Prashant Kishor's party Jan Suraj targets Lalu family through posters, Lalu Yadav only saw his family says

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे