नीतीश पर प्रशांत किशोर ने साधा निशाना- यह सरकार जुगाड़ पर चल रही है, कहा- दो साल में 5-10 लाख नौकरियां देते हैं तो...

By भाषा | Published: August 18, 2022 06:57 AM2022-08-18T06:57:21+5:302022-08-18T07:08:10+5:30

प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपनी कुर्सी से ‘‘चिपक’’ जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाकी की पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर होती रहती हैं। किशोर ने कहा कि जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था, यह सरकार जुगाड़ पर चल रही है...

bihar Prashant Kishor targeted Nitish kumar government is running on jugaad tejashwi yadav | नीतीश पर प्रशांत किशोर ने साधा निशाना- यह सरकार जुगाड़ पर चल रही है, कहा- दो साल में 5-10 लाख नौकरियां देते हैं तो...

नीतीश पर प्रशांत किशोर ने साधा निशाना- यह सरकार जुगाड़ पर चल रही है, कहा- दो साल में 5-10 लाख नौकरियां देते हैं तो...

Highlights15 अगस्त को नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरियां देने की बात कही थी।प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश सरकार शिक्षकों का वेतन नहीं दे पा रही, नौकरी कहां से देगी।प्रशांत किशोर ने 2005 से 2010 के बीच राजग सरकार के काम की प्रशंसा की।

पटनाः राजनीति रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को कहा कि अगर बिहार की नवगठित महागठबंधन सरकार अगले एक-दो साल में 5-10 लाख नौकरियां देने में सफल रहती है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत सरकार के खिलाफ अपना ‘जन सुराज’ अभियान वापस ले लेंगे। ‘जन सुराज अभियान’ के तहत समस्तीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने नवगठित महागठबंधन सरकार के 10 लाख नौकरी के वादे पर उक्त बयान दिया।

शिक्षकों को तो समय पर तनख्वा दे नहीं पा रहे, नयी नौकरियां कहां से दे पाएंगें

प्रशांत किशोर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘स्कूलों में पढ़ा रहे नियोजित शिक्षकों को तो समय पर तनख्वा दे नहीं पा रही है यह सरकार, नयी नौकरियां कहां से दे पाएगी।’’ किशोर ने आने वाले समय में प्रदेश में राजनीतिक उठा-पठक की भविष्यवाणी करते हुए कहा, ‘‘अभी हमको आए हुए तीन महीने ही हुए और बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई। अगला विधानसभा चुनाव आते-आते अभी कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी।’’

जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया थाः प्रशांत

पिछले कुछ वर्षों में तीसरी बार बिहार सरकार का समीकरण बदलने के संदर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपनी कुर्सी से ‘‘चिपक’’ जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाकी की पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर होती रहती हैं। किशोर ने कहा कि जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था, यह सरकार जुगाड़ पर चल रही है, इसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है। उन्होंने 2005 से 2010 के बीच राजग सरकार के काम की प्रशंसा भी की।

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने डिप्टी तेजस्वी यादव के युवाओं को 10 लाख नौकरियां के चुनावी वादे की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘‘हमलोगों की इच्छा है कि इसे 20 लाख तक पहुंचाएं।’’

Web Title: bihar Prashant Kishor targeted Nitish kumar government is running on jugaad tejashwi yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे