Bihar Politics News: मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साथ नहीं छोडूंगा?, कैबिनेट छोड़ने पर जीतन राम मांझी ने दी सफाई

By एस पी सिन्हा | Published: January 22, 2025 05:30 PM2025-01-22T17:30:02+5:302025-01-22T17:31:31+5:30

Bihar Politics News: लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साथ नहीं छोडूंगा।

Bihar Politics News Jitan Ram Manjhi clarified leaving cabinet I will not leave Prime Minister Narendra Modi till my death | Bihar Politics News: मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साथ नहीं छोडूंगा?, कैबिनेट छोड़ने पर जीतन राम मांझी ने दी सफाई

file photo

Highlightsमीडिया घराना विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहा है।प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊंगा।झारखंड में चुनाव हुआ तो हमारी पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई।

पटनाः हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा(हम) के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी कैबिनेट छोड़ने वाली अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि ‘कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रामक ख़बर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे। मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहें हैं, जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा। वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साथ नहीं छोडूंगा।

उन्होंने मीडिया को चेतावनी देते हुए कहा कि हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्यकर रहे हैं तो कुछ मीडिया घराना विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहा है। मैं वैसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वह सचेत हो जाएं अन्यथा मैं उनके खिलाफ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊंगा।

दरअसल, कुछ मीडिया के द्वारा यह खबर चलाई गई थी कि बिहार के मुंगेर जिले में भूइयां-मुसहर सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा था कि झारखंड में चुनाव हुआ तो हमारी पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई। दिल्ली में चुनाव है तो वहां भी हमें कोई सीट नहीं दी गई है। ये तो अन्याय है। वो समझते हैं कि हमारा अस्तित्व नहीं है, इसलिए हमें सीट नहीं दी गई।

उन्होंने आगे कहा था कि जब लोग हमारे साथ हैं। मेरे पास वोट है तो हमें सीट क्यों नहीं मिली? ये सवाल करना है। हमारा स्टैंड साफ है। जो हमारा अस्तित्व है, उसके मुताबिक सीट दो। मांझी ने आगे कहा था कि मेरी बात आगे बढ़ती है तो लग रहा है कि मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा। अब इसी को लेकर मांझे ने सफाई दी है। साथ ही मीडिया को चेतावनी भी दी है।

Web Title: Bihar Politics News Jitan Ram Manjhi clarified leaving cabinet I will not leave Prime Minister Narendra Modi till my death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे