पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने खुद लगवाई कोरोना की 5 डोज, ब्रह्मदेव मंडल ने 11 बार लिया था

By एस पी सिन्हा | Published: January 16, 2022 03:53 PM2022-01-16T15:53:25+5:302022-01-16T15:54:58+5:30

डॉ. विभा कुमारी सिंह अलग-अलग प्रमाणपत्र के रूप में आधार कार्ड और दूसरे में पैन कार्ड का इस्तेमाल कर कोवीशील्ड की अबतक 5 डोज ले चुकी हैं.

Bihar Patna's Civil Surgeon Dr. Vibha Kumari Singh himself got 5 doses Corona Brahmadev Mandal took 11 times expose | पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने खुद लगवाई कोरोना की 5 डोज, ब्रह्मदेव मंडल ने 11 बार लिया था

पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने खुद लगवाई कोरोना की 5 डोज, ब्रह्मदेव मंडल ने 11 बार लिया था

Highlights टीकाकरण का एक और फर्जीवाड़ा सामने आ गया है.स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. पैन कार्ड का इस्तेमाल कर कोवीशील्ड की अबतक 5 डोज ले चुकी हैं.

पटनाः बिहार में मधेपुरा जिले के रहने वाले ब्रह्मदेव मंडल के द्वारा 11 बार कोरोना टीका की डोज लेने का मामला अभी तूल पकड़ा ही है कि अब राज्य में टीकाकरण का एक और फर्जीवाड़ा सामने आ गया है.

इस बार यह कारनामा पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह के द्वारा किये जाने की बात सामने आई है. पटना की सिविल सर्जन के द्वारा आधार कार्ड पर तीन और पैन कार्ड का इस्‍तेमाल कर दो बार टीकाकरण कराने के प्रमाणपत्र लीक होने के बाद आज सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. 

बताया जाता है कि डॉ. सिंह अलग-अलग प्रमाणपत्र के रूप में आधार कार्ड और दूसरे में पैन कार्ड का इस्तेमाल कर कोवीशील्ड की अबतक 5 डोज ले चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने प्रिकॉशन की भी डोज भी ले ली है. टीका की 5 डोज के लिए उन्होंने दो अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराए हैं. पटना सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने आधार कार्ड से हुए पंजीयन में 6 फरवरी 2021 को पहली, 12 मार्च को दूसरी और 13 जनवरी 2022 को कोवि-शील्ड वैक्सीन की प्रीकाशनरी डोज लेने का प्रमाणपत्र जारी हुआ है.

वहीं पैन कार्ड से हुए पंजीयन में 6 जनवरी 2021 को कोवीशील्ड की पहली और 17 जून 2021 को दूसरी डोज का प्रमाणत्र जारी किया गया है. इस प्रकार एक वर्ष से कम समय अंतराल में उन्होंने कोवि-शील्ड की पांच डोज ले ली है. वहीं, यह मामला सामने आने के बाद भारत सरकार के कोविन पोर्टल पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है.

स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है. इधर, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.  इसबीच सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने पांच डोज लेने से इन्कार करते हुए पैन कार्ड के दुरुपयोग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यह किसी की साजिश है और जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने प्रिकॉशनरी समेत तीन डोज लेने का ही दावा किया है. डॉ. सिंह ने कहा कि टीकाकरण के शुरुआती दौर में जब विभाग की ओर से कार्यालय कर्मियों की सूची मांगी गई थी तो उन्‍होंने अपने पैन कार्ड का ब्‍यौरा ही दिया था. इसी का गलत इस्‍तेमाल किया गया है. उन्होंने बताया कि मैंने अपने आधार कार्ड नंबर से पंजीयन करा कर भारत सरकार के नियमानुसार कोवि-शील्ड की तीन डोज ली है.

मेरा पैन कार्ड नंबर तीन कार्यालयों के पास है. वहीं से किसी व्यक्ति ने इसे प्राप्त कर पंजीयन कराया होगा. सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना टीकाकरण की बाबत भारत सरकार के दि‍शा नि‍र्देशों का न केवल मुझे पूरा ज्ञान है बल्‍क‍ि उनका अनुपालन सुनिश्‍च‍ित कराने की भी जिम्‍मेदारी है. ऐसे में मैं खुद कैसे पांच डोज ले सकती हूं?

लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि बिना टीका लिए उस नंबर से प्रमाणपत्र कैसे जारी हो गया? यह जांच का विषय है. दूसरे बिना मोबाइल के ओटीपी के कोई किसी के टीकाकरण का प्रमाणपत्र डाउनलोड नहीं कर सकता. इसकी अनुमति सिर्फ तीन अधिकारियों को हैं, इसकी भी जांच कराई जा रही है कि दो तरह के प्रमाणपत्र डाउनलोड कर कैसे और किसने सार्वजनिक किए? 

 

Web Title: Bihar Patna's Civil Surgeon Dr. Vibha Kumari Singh himself got 5 doses Corona Brahmadev Mandal took 11 times expose

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे