बिहार में कोरोना से 197 की मौत, कुल केस 23300, भागलपुर में डीएम, डीडीसी और एडीएम के बाद आयुक्त भी पॉजिटिव

By एस पी सिन्हा | Published: July 17, 2020 07:40 PM2020-07-17T19:40:17+5:302020-07-17T19:40:17+5:30

भागलपुर में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. आम लोगों के साथ साथ कई बडे़ अधिकारी भी तेजी से इसके चपेट में आ रहे हैं. डीएम, डीडीसी और एडीएम के बाद अब यहां के आयुक्त भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं.

Bihar patna cm nitish kumar Coronavirus lockdown 197 deaths total 2323 cases DM, DDC and ADM in Bhagalpur commissioner positive | बिहार में कोरोना से 197 की मौत, कुल केस 23300, भागलपुर में डीएम, डीडीसी और एडीएम के बाद आयुक्त भी पॉजिटिव

पटना में 28 लोगों की मौत हुई है. भागलपुर में 16 लोगों की मौत हुई है. गया और दरभंगा में 10-10 लोगों की मौत हुई है.

Highlightsराज्य में 24 घंटे के भीतर 1742 नए संक्रमित लोगों की पहचान की गई है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 23300 हो गया है. हर दिन हजार के पार की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. सूबे में आज रिकॉर्ड तोड़ संक्रमित मरीज मिले हैं. होम क्वारंटाइन में रखा गया है. लेकिन अब बताया जा रहा है कि उन्हें इलाज के लिए पटना भेजा जा सकता है.

पटनाः बिहार में कोरोना का संक्रमण अब जबर्दस्त कहर बरपा रहा है. राज्य में फिर से लॉकडाउन के बावजूद बढ़ते आंकडे़ थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. आज जारी किये गये नए आंकडे़ के मुताबिक बिहार में 30 और लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 197 हो गया है.

वहीं, इस जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन हजार के पार की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. सूबे में आज रिकॉर्ड तोड़ संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में 24 घंटे के भीतर 1742 नए संक्रमित लोगों की पहचान की गई है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 23300 हो गया है.

भागलपुर में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. आम लोगों के साथ साथ कई बडे़ अधिकारी भी तेजी से इसके चपेट में आ रहे हैं. डीएम, डीडीसी और एडीएम के बाद अब यहां के आयुक्त भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं.

जानलेवा बीमारी ने बिहार में अब तक 197 लोगों की जान ले ली है

जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया है. लेकिन अब बताया जा रहा है कि उन्हें इलाज के लिए पटना भेजा जा सकता है. वहीं उनके संपर्क में आए लोगों का भी टेस्ट कराया जा रहा है. बता दें कि भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनता प्रभार एडीएम राजेश राजा को दिया. वे भी कोरोना से संक्रमित हो गए थेय इसके बाद डीडीसी और जिला शिक्षा पदाधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं इस जानलेवा बीमारी ने बिहार में अब तक 197 लोगों की जान ले ली है.

सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 28 लोगों की मौत हुई है. भागलपुर में 16 लोगों की मौत हुई है. गया और दरभंगा में 10-10 लोगों की मौत हुई है. मुजफ्फरपुर में 8, बेगूसराय, नालंदा, समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण में 7-7 मरीजों की जान गई है. रोहतास, सारण और सीवान 6-6 लोगों की मौत हुई है.

मुंगेर, पश्चिमी चंपारण और जिले में 5-5 मरीजों की मौत हुई है. इसके आलावा भोजपुर, खगडिया, नवादा और वैशाली में 4-4 लोगों ने दम तोडा है. जहानाबाद, कैमूर, सीतामढी और में 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज, पूर्णिया और मधुबनी में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है. वहीं, अरवल, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

Web Title: Bihar patna cm nitish kumar Coronavirus lockdown 197 deaths total 2323 cases DM, DDC and ADM in Bhagalpur commissioner positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे