Bihar Panchayat election 2021: बिहार पंचायत चुनाव का ऐलान, जानिए कब कहां होगी वोटिंग, 11 चरणों में इलेक्शन

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 18, 2021 03:33 PM2021-08-18T15:33:22+5:302021-08-18T15:34:58+5:30

Bihar Panchayat election 2021: ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के छह पदों के लिए चुनाव होंगे।-मुखिया, समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच हैं।

Bihar Panchayat election 2021 11 phase voting dates announced all details here 24 sep | Bihar Panchayat election 2021: बिहार पंचायत चुनाव का ऐलान, जानिए कब कहां होगी वोटिंग, 11 चरणों में इलेक्शन

विभिन्न पदों पर मतदान के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना निर्गत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

Highlightsबिहार मंत्रिपरिषद ने त्रिस्तरीय पंचायतों, ग्राम कचहरियों के विभिन्न पदों पर चुनाव के लिए अधिसूचना निर्गत किये जाने को मंजूरी दे दी।बाढ़ प्रभावित जिलों में अंतिम चरण में मतदान कराने की तैयारी की जा रही है। नीतीश कुमार सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बिहार पंचायत चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Bihar Panchayat election 2021: बिहारपंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य में 11 चरणों में चुनाव होंगे। 24 अगस्त को बिहारपंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।

पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा और चुनाव कुल 11 चरणों में होंगे। अंतिम चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा। नीतीश कुमार सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बिहार पंचायत चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शुरुआत में उन जिलों में चुनाव होंगे, जहां बाढ़ नहीं है। बाढ़ प्रभावित जिलों में अंतिम चरण में मतदान कराने की तैयारी की जा रही है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, संजय कुमार ने बताया कि मंत्रिपरिषद् ने बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुशंसित तिथियों के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों/ग्राम कचहरियों के विभिन्न पदों पर मतदान के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना निर्गत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

बिहार में पंचायतों एवं ग्राम कचहरियों के विभिन्न पदों के लिए पिछला चुनाव 2016 में हुआ था और उन सभी की कार्यावधि जून 2021 में समाप्त हो चुकी है। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायतों/ग्राम कचहरियों के विभिन्न पदों के लिए 11 चरणों में 24 सितंबर से मतदान शुरू होकर अंतिम चरण का मतदन 12 दिसंबर को संपन्न होगा। मंत्रिपरिषद् की आज सम्पन्न बैठक में कुल 17 एजेंडों पर निर्णय लिया गया। 

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत ग्राम न्यायालय के विभिन्न पदों पर 11 चरणों में चुनाव होंगे। यहां जानें चुनावी कार्यक्रमः

पहला चरणः 24 सितंबर

दूसरा चरणः 29 सितंबर

तीसरा चरणः 8 अक्टूबर

 चौथा चरणः 20 अक्टूबर

पांचवां चरणः 24 अक्टूबर

 छठा चरणः 3 नवंबर

सातवां चरणः 15 नवंबर

आठवां चरणः 24 नवंबर

नौवां चरणः 29 नवंबर

दसवां चरणः 8 दिसंबर

11वां चरणः 12 दिसंबर 2021

ईवीएम से पहली बार मतदानः

अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि सबसे पहले दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव बाद में होंगे। प्रदेश में पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम से होंगे। इस बार मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य पदों के लिए मतदान ईवीएम से होगा।

पंच और सरपंच पद के लिए मतदान बैलेट पेपर के जरिए होगा, अपर मुख्य सचिव ने प्रेस को जानकारी दी।  राज्य चुनाव आयोग की ओर से यह भी बताया गया कि इसके लिए डिजिटल फॉर्मेट में आरक्षण रोस्टर सीट तैयार की जा रही है। ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के छह पदों के लिए चुनाव होना है। इनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के पद शामिल हैं।

Web Title: Bihar Panchayat election 2021 11 phase voting dates announced all details here 24 sep

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे