बिहार में ये कैसा खेल! नीतीश कुमार के विधायक ने जदयू सांसद पर ही लगा दिया शराब और अफीम का कारोबार करने का आरोप

By एस पी सिन्हा | Published: December 6, 2021 04:25 PM2021-12-06T16:25:51+5:302021-12-06T16:31:11+5:30

जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल पर शराब और अफीम के कारोबार करने का आरोप लगाया है.

Bihar Nitish Kumar MLA Gopal Mandal accuses JDU MP of doing liquor business | बिहार में ये कैसा खेल! नीतीश कुमार के विधायक ने जदयू सांसद पर ही लगा दिया शराब और अफीम का कारोबार करने का आरोप

जदयू विधायक ने जदयू सांसद पर लगाया बड़ा आरोप (फाइल फोटो)

Highlightsभागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक गोपाल मंडल का जदयू सांसद पर आरोप।विधायक ने जदयू सांसद अजय मंडल पर शराब और अफीम के कारोबार का आरोप लगाया।

पटना: बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल पर ही बड़ा हमला बोल दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि यहां जो ट्रैक्टर पर दारू भेजते हैं और अफीम की खेती करते हैं, वह हमारे सांसद हैं. 

उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन ने सांसद को वोट देकर जिताया, लेकिन वे कभी जनता के दुखदर्द को देखने तक नहीं आये. कोरोना, बाढ़ और कटाव में नदारद रहे. सिर्फ मुख्यमंत्री के आगमन पर उनके साथ रहते हैं. इस बार जनता उनको सबक सिखाएगी. सांसद की हार निश्चित है. 

गोपाल मंडल ने कहा कि वह उनका विरोध नहीं करते हैं, लेकिन उनका कार्यकलाप ठीक नहीं है. गोपाल मंडल का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सह गोपाल मंडल की पत्नी के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा है. 

विधायक ने कहा- गुस्से में कह दी ऐसी बात

वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने कहा कि पत्नी का प्रचार करने जहां जाते हैं, जनता पूछती है कि सांसद कहां हैं? उसी गुस्सा में आकर ये बातें कही हैं. उनके द्वारा जो कहा गया है, वह कहीं से गलत नहीं है. सांसद बनाने में यहां के लोगों ने भरपूर सहयोग किया लेकिन वह क्षेत्र में आना भूल गये हैं. 

विधायक ने आरोप लगाया कि सांसद उनकी पत्नी के खिलाफ प्रचार करते हैं. विधायक ने कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं हैं. वह सही जगह पर हैं. कोई कहीं भी शिकायत कर सकता है. वह व्यवस्था के खिलाफ बोलते हैं. 

दूसरी ओर राजद ने प्रतिक्रिया में कहा है कि यदि विधायक ऐसा बयान दे रहे हैं तो यह जांच का विषय है. चूंकि बिना सच्चाई को जाने कोई इस तरह का बयानबाजी कैसे कर सकते हैं. बिहार में तो शराबबंदी है और ऐसे में प्रतिनिधि का ऐसा बयान मायने रखता है.

Web Title: Bihar Nitish Kumar MLA Gopal Mandal accuses JDU MP of doing liquor business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे