बिहार में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए बड़ा ऐलान, हर महीने दिया जायेगा 1500 रुपये

By एस पी सिन्हा | Updated: May 30, 2021 15:32 IST2021-05-30T15:28:34+5:302021-05-30T15:32:28+5:30

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए हर महीने 1500 रुपये देने का ऐलान किया है। हालांकि कितने बच्चों पर कोरोना की मार पड़ी है, इसका डेटा अभी उपलब्ध नहीं है। वास्तविक संख्या की रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

Bihar Nitish Kumar announced 1500 Rs per months for children gets orphaned from Corona | बिहार में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए बड़ा ऐलान, हर महीने दिया जायेगा 1500 रुपये

बिहार में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मिलेंगे हर महीने 1500 रुपये (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए नीतीश कुमार ने 'बाल सहायता योजना' की घोषणा की  बिहार सरकार अब 18 वर्ष की उम्र तक अनाथ हुए बच्चों को 1500 रुपये प्रति माह देगीसरकार की ओर से ऐसे प्रभावित बच्चों की वास्तविक संख्या की रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए रविवार को बड़ी घोषणा की. नीतीश सरकार ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को 18 साल होने तक प्रत्येक महीने 1500 रुपये देने का निर्णय लिया है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी. उन्‍होंने ट्वीट कर कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्‍चों के लिए 'बाल सहायता योजना' चलानी की घोषणा की है. 

इस योजना के तहत जिन बच्‍चों के माता-पिता की कोरोना वायरस संक्रमण के काण मृत्‍यु हो गई हो या माता-पिता दोनों में से किसी एक भी मौत कोरोना से हुई हो, उनको सरकार 18 वर्ष की उम्र तक 1500 रुपये प्रति माह देगी. 

सरकार के पास नहीं हैं अभी आंकड़े

नीतीश कुमार ने इस संबंध में दो ट्वीट किए हैं. अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है कि जिन अनाथ बच्‍चे-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं उनकी देखरेख बाल गृह में की जाएगी. ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्‍तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता पर नामांकन कराया जाएगा. 

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण बिहार की स्थिति काफी भयावह हो चुकी है. कई ऐसे बच्चे भी हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता को कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें खो दिया. बिहार में सैकड़ों की संख्या में ऐसे बच्चे हैं, जिनके माता पिता दोनों को कोरोना ने छिन लिया है. 

हालांकि सरकार के पास अभी इसके अधिकारिक आंकड़े नहीं हैं कि ऐसे बच्चों की संख्या कितनी है. सरकार ने इन बच्चों की वास्तविक संख्या की रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि उसके आधार पर आगे की योजना बनाई जा सके. 

हालांकि राज्य में समाज कल्‍याण विभाग के अंतर्गत पहले से 'परवरिश योजना' चल रही है. इसमें गरीब, वंचित वर्ग, असाध्‍य रोग जैसे एचआइवी पॉजिटिव या कुष्‍ठ रोग से पीडित बच्‍चों या एड्स या कुष्‍ठ रोग से 40 प्रतिशत दिव्‍यांग माता-पिता के बच्‍चों को 900 से एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं. इस योजना के अलावा बाल सहायता योजना शुरू की गई है.

Web Title: Bihar Nitish Kumar announced 1500 Rs per months for children gets orphaned from Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे