Bihar News: डीजीपी भट्टी को हटाने की साजिश, काम करने की छूट नहीं देते सीएम नीतीश, पप्पू यादव ने कहा- शासन-प्रशासन के बीच कुछ भी ठीक नहीं

By एस पी सिन्हा | Published: August 3, 2024 05:26 PM2024-08-03T17:26:55+5:302024-08-03T17:28:02+5:30

Bihar News: पप्पू यादव ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजतक आरएस भट्टी को काम करने की छूट नहीं दी है।

Bihar News Purnia MP Pappu Yadav said Conspiracy remove DGP RS Bhatti not allow him to work nothing right administration and government | Bihar News: डीजीपी भट्टी को हटाने की साजिश, काम करने की छूट नहीं देते सीएम नीतीश, पप्पू यादव ने कहा- शासन-प्रशासन के बीच कुछ भी ठीक नहीं

file photo

Highlightsआखिरी क्यों वो बिहार से जाना चाहते हैं, ये बहुत बड़ा सवाल है।अब भट्टी खुद बिहार छोड़ कर जाना चाहते हैं। अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप है क्या?

Bihar News: दिल्ली से पटना पहुंचे पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार पुलिस के डीजीपी आरएस भट्टी को लेकर कहा है कि बिहार सरकार भट्टी को हटाने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। भट्टी को डीजीपी पद से या तो हटाया जा रहा है या फिर वो बिहार छोड़ कर जाना चाहते हैं। पप्पू यादव ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजतक आरएस भट्टी को काम करने की छूट नहीं दी है। वो दवाब में काम करते हैं। अब भट्टी खुद बिहार छोड़ कर जाना चाहते हैं। आखिरी क्यों वो बिहार से जाना चाहते हैं, ये बहुत बड़ा सवाल है।

वहीं, दुष्कर्म और भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि सिर्फ एक अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप है क्या? केवल आप दलित अधिकारी का गला रेतिएगा? संजीव हंस दलित हैं तो बलि का बकरा बना दिए गए। अगर उन्होंने गलती किया था तो वह समझेंगे। सिर्फ संजीव हंस ही नहीं, जो सालों से पटना में सचिव बैठे हुए हैं उनके खिलाफ कब एक्शन होगा?

पप्पू यादव ने इन सभी मुद्दों को एक एक कर संसद में उठाने की बात कही है। वहीं, आरक्षण के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया है। एससी एसटी में क्रीमी लेयर को लेकर इस पर बड़े समीक्षा की जरूरत है। सदन में इस पर चर्चा करने की जरूरत है। सर्वदलीय बैठक की जरूरत है। वहीं, बिहार में बढ़ाई गई आरक्षण की सीमा को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में कैबिनेट का डिसीजन लेकर सदन में पास कर भेज दिए होते तो आज यह समस्या नहीं होती। आज जरूरत है बिहार के 67 प्रतिशत आरक्षण को लेकर उसके लिए अध्यादेश लाने की ताकि इसे लागू कराया जा सके।

इसके साथ ही अपनी सुरक्षा को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि सुरक्षा की चिंता मुझे नहीं है। ना मैं अपराधी से डरता हूं ना मरने से डरता हूं। मेरी लड़ाई माफियाओं के खिलाफ है। मेडिकल माफिया के खिलाफ, जमीन माफिया के खिलाफ है। कल भी सदन में मेडिकल माफिया को लेकर बोला हूं। सरकार एक नियमावली बनाए, सबसे ज्यादा शोषण बिहार के बच्चों का शिक्षा माफिया कर रहा है। इसलिए जान की चिंता मुझे नहीं है, मुझे बिहार के लोगों की चिंता है।

साथ ही दिल्ली में हुए हादसे को लेकर दुख जताते हुए पप्पू यादव ने कहा कि लगातार कोचिंग में जाने वाले बच्चों की मौत हो रही है। ऐसे में पटना में भी जितने कोचिंग हैं उनकी जांच हो। उन्होंने कहा कि पटना में कोचिंग माफिया बहुत हैं, सरकार उसके लिए गाइडलाइन बनाए। इन माफिया पर सरकार का अंकुश होना चाहिए। बिहार के कोचिंग माफिया के लिए सरकार ने अभी तक कोई पॉलिसी नहीं बनाई है। इसे जल्द से जल्द बनाना चाहिए।

Web Title: Bihar News Purnia MP Pappu Yadav said Conspiracy remove DGP RS Bhatti not allow him to work nothing right administration and government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे