मुजफ्फरपुर कांडः मंजू वर्मा ने भारी दवाब के बाद मंत्रीपद से दिया इस्तीफा

By रामदीप मिश्रा | Published: August 8, 2018 04:59 PM2018-08-08T16:59:36+5:302018-08-08T17:44:50+5:30

शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि मंत्री मंजू वर्मा और मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बीच जनवरी से अब तक 17 बार फोन पर बात हुई है। 

Bihar minister manju verma resigned from Social welfare ministry post | मुजफ्फरपुर कांडः मंजू वर्मा ने भारी दवाब के बाद मंत्रीपद से दिया इस्तीफा

मुजफ्फरपुर कांडः मंजू वर्मा ने भारी दवाब के बाद मंत्रीपद से दिया इस्तीफा

पटना, 08 अगस्तः बिहार के मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका अल्पवास गृह यौन उत्पीड़न कांड के मामले में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें, शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि मंत्री मंजू वर्मा और मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बीच जनवरी से अब तक 17 बार फोन पर बात हुई है। 

यह खुलासा आरोपी ब्रजेश ठाकुर के कॉल्स डिटेल से हुआ था। शुरुआती जांच में ये बात समाने आई है कि मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर वर्मा मामले के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के संपर्क में थे। इसे खुलासे के बाद मंत्री पर इस्तीफा का दवाब बढ़ रहा था। आखिरकार मंजू वर्मा को इस्तीफा सौंपना पड़ा है। 

इधर, मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सहित 10 आरोपियों की बुधवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट में नियमित पेशी हुई है। पेशी पर जाते समय ब्रजेश ठाकुर ने संवाददातओं से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बालिका गृह की कर्ता-धर्ता मधु से किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार किया है। साथ ही साथ उन्होंने कुछ अखबारों पर आरोप लगाए हैं कि वे उनके बिजनेस को बंद करवाना चाहते हैं।

ब्रिजेश ठाकुर ने पेशी पर जाते हुए कहा, 'मेरे मधु के साथ कोई भी संबंध नहीं रहे हैं। यह कुछ समाचार पत्रों द्वारा प्रचारित किया गया है जो मेरे अखबार कार्यालय को बंद करना चाहते हैं। मेरे समाचार पत्र की वजह से उनका बिजनेस प्रभावित हो रहा है, जिसकी वजह से यह सब हो रहा है।'

उल्लेखनीय है कि बालिका गृह यौन शोषण मामला तब प्रकाश में आया, जब टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई। टिस ने 7 महीनों तक 38 जिलों के 110 संस्थानों का सर्वेक्षण किया। इस सर्वेक्षण में एक और चौंकाने वाला तथ्य यह है कि शोषण की शिकार हुई सभी बच्चियां 18 साल से कम उम्र की हैं। इनमें भी ज्यादातर की उम्र 13 से 14 साल के बीच है। इस रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुए यौन उत्पीड़न में बाल कल्याण समिति के सदस्य और संगठन के प्रमुख भी बच्चियों के शोषण में शामिल थे।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

English summary :
Bihar minister manju verma resigned from Social welfare ministry post


Web Title: Bihar minister manju verma resigned from Social welfare ministry post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे