Bihar LS polls 2024: तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी नेता सलाखों के पीछे होंगे..., राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती बयान पर भड़के भाजपा नेता

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 11, 2024 12:04 PM2024-04-11T12:04:17+5:302024-04-11T12:05:45+5:30

Bihar LS polls 2024: मीसा भारती बिहार के पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ रही हैं। 2019 में चुनाव हार गई थीं। भाजपा ने रामकृपाल यादव को टिकट दिया है। 

Bihar LS polls 2024 RJD MP Dr Misa Bharti says country give INDIA Alliance chance then PM Modi to BJP leaders they will be behind bars see video | Bihar LS polls 2024: तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी नेता सलाखों के पीछे होंगे..., राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती बयान पर भड़के भाजपा नेता

file photo

Highlightsजब भी यहां (बिहार) आते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पलटवार किया है।चुनाव के बाद पता चलेगा कि कौन जेल में जाएगा और बाहर रहेगा।

Bihar LS polls 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का मामला तेज हो गया। पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद सांसद डॉ. मीसा भारती की बयान को लेकर बीजेपी भड़क गई और हमला तेज कर दिया। मीसा ने कहा 7 अप्रैल को प्रचार के दौरान कहा कि हम एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं और उन्हें (पीएम मोदी) इसमें तुष्टिकरण दिखता है। वह जब भी यहां (बिहार) आते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। अगर इस देश के लोग इंडिया अलायंस को (सरकार बनाने का) मौका दें, तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी नेता तक सलाखों के पीछे होंगे। मीसा बिहार के पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ रही हैं। 2019 में चुनाव हार गई थीं। भाजपा ने रामकृपाल यादव को टिकट दिया है। 

भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पलटवार किया है। सिन्हा ने कहा कि लालू जी इतना संपत्ति के मालिक कैसे हो गए। सिन्हा ने कहा कि चुनाव के बाद पता चलेगा कि कौन जेल में जाएगा और बाहर रहेगा। लालू परिवार ने काफी संपत्ति बना ली है। मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और कहा कि वह बिहार के जमुई में एक "दामाद" के लिए वोट मांग रहे थे।

भारती ने कहा कि उन्होंने भाई-भतीजावाद के बारे में कहां बात की? जमुई में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के उम्मीदवार अरुण भारती के लिए प्रचार करने पर पीएम मोदी पर परोक्ष हमला करते हुए मीसा भारती ने कहा, "पीएम मोदी एक 'दामाद' के लिए वोट मांगने के लिए जमुई में थे। उन्होंने भाई-भतीजावाद के बारे में कहां बात की?"

अरुण दिवंगत राम विलास पासवान के दामाद और संसदीय क्षेत्र के मौजूदा सांसद चिराग पासवान के बहनोई हैं। मीसा भारती ने यह भी कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश में प्रधानमंत्री अक्सर 'भाई-भतीजावाद' शब्द का इस्तेमाल करते हैं। राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती को एक बार फिर भाजपा के निवर्तमान सांसद रामकृपाल यादव के खिलाफ खड़ा किया गया है, जिन्होंने उन्हें 2014 और 2019 में हुए लगातार दो चुनावों में हराया था।

Web Title: Bihar LS polls 2024 RJD MP Dr Misa Bharti says country give INDIA Alliance chance then PM Modi to BJP leaders they will be behind bars see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे