लोकमत विशेषः महागठबंधन तो बन गया लेकिन अब पोस्टर ब्यॉय पर राहुल और तेजस्वी में होड़!

By संतोष ठाकुर | Published: March 23, 2019 06:30 AM2019-03-23T06:30:05+5:302019-03-23T06:30:05+5:30

अब पोस्टर ब्वॉय को लेकर कांग्रेस-राजद में जंग तेज हो गई है. अपने-अपने नेता को पोस्टर के केंद्र में रखने के लिए वाकयुद्ध शुरू हो चुका है.

Bihar Lok Sabha election: Maha gathbandhan formed but now poster boy races in Rahul and Tejashwi | लोकमत विशेषः महागठबंधन तो बन गया लेकिन अब पोस्टर ब्यॉय पर राहुल और तेजस्वी में होड़!

लोकमत विशेषः महागठबंधन तो बन गया लेकिन अब पोस्टर ब्यॉय पर राहुल और तेजस्वी में होड़!

नई दिल्ली, 22 मार्च: बिहार में लंबी खींचतान और आपसी बयानबाजी के बाद महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तो हो गया, लेकिन अब पोस्टर ब्वॉय को लेकर कांग्रेस-राजद में जंग तेज हो गई है. अपने-अपने नेता को पोस्टर के केंद्र में रखने के लिए वाकयुद्ध शुरू हो चुका है.

कांग्रेस का तर्क है कि वह राष्ट्रीय पार्टी है. आम चुनाव के बाद विपक्ष की सरकार गणित बनता है तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में शामिल होंगे. ऐसे में महागठबंधन के पोस्टर के पोस्टर ब्यॉय वही होने चाहिए.

हालांकि राजद ने कांग्रेस के इस तर्क को सिरे से खारिज कर दिया है. उसका कहना है कि राहुल गांधी भले ही राष्ट्रीय पार्टी के नेता हैं और कई राज्यों में भाजपा विरोधी गठबंधन के केंद्र में भी हैं, लेकिन बिहार में कांग्रेस की स्थिति सभी के सामने हैं. राजद के मुताबिक अगर यहां पर वह महागठबंधन से बाहर होकर चुनाव लड़ते हैं तो संभवत: वह एक भी सीट शायद ही जीत पाएं. यहां तो राजद ही प्रमुख पार्टी है.

तेजस्वी यादव ने राजद और महागठबंधन को लेकर जिस तरह से मेहनत की है, उसे देखते हुए वह महागठंधन के पोस्टर ब्यॉय हैं. स्वयं कांग्रेस कहती रही है कि जिस राज्य में जो क्षेत्रीय दल भाजपा को हरा सकता है,वहां पर वही गठबंधन का नेता होगा. ऐसे में इस पर कोई विवाद की गुंजाइश नहीं है. राजद सांसद मनोज झा कहते हैं कि यह कोई विवाद का विषय नहीं है.

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बिहार में महागठबंधन की सीटों का ऐलान हो चुका है। राजद (RJD) 20 सीटों पर और कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा महागठंबधन में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा (RLSP) को  5 सीटें दी गई हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी हम ( HAM) को 3 सीट दी गई है। वहीं, वीआईपी (VIP)को भी 3 सीट मिली है। बिहार के पटना में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस मनोज झा ये सीटो के बंटवारे में जानकारी दी। बिहार में कुल 40 लोकसभा सीट है। 

Web Title: Bihar Lok Sabha election: Maha gathbandhan formed but now poster boy races in Rahul and Tejashwi