बिहार: अंतिम चरण के चुनाव में मोदी सरकार के 4 मंत्रियों की अग्निपरीक्षा, पटना साहिब पर सबकी नजरें

By एस पी सिन्हा | Published: May 14, 2019 04:28 PM2019-05-14T16:28:36+5:302019-05-14T16:28:36+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में सातवें चरण में एनडीए में सर्वाधिक पांच उम्मीदवार भाजपा के हैं. रालोसपा के दो और जदयू से एक उम्मीदवार है. भाजपा के पांच उम्मीदवारों में से चार केंद्रीय मंत्री हैं.

Bihar Lok Sabha Election 2019: 7th phase election report bjp 4 minister candidate | बिहार: अंतिम चरण के चुनाव में मोदी सरकार के 4 मंत्रियों की अग्निपरीक्षा, पटना साहिब पर सबकी नजरें

रवि शंकर प्रसाद और नरेन्द्र मोदी

Highlightsपटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है.बिहार: 8 सीटों के लिए कुल 159 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

बिहार में सातवां अर्थात अंतिम चरण की 8 लोकसभा सीटें न केवल दोनों गठबंधनों का भविष्य तय करेंगी, बल्कि यहां मोदी सरकार के 4 मंत्रियों की किस्मत की भी अग्निपरीक्षा है. इस दौर में जिन आठ संसदीय क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होना है. पटना साहिब में रविशंकर प्रसाद, आरा में आरके सिंह, बक्सर में अश्विनी कुमार चौबे और पाटलिपुत्र में रामकृपाल यादव.

हालांकि, महागठबंधन के उम्मीदवारों से इन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है. इन 8 सीटों के लिए कुल 159 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन सीटों पर भी दंगल निर्णायक माना जा रहा है. पटना साहिब ,नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और काराकाट सीट में से 2014 में 7 सीटें एनडीए और 1 जदयू के खाते में गई थीं. हालांकि, 2019 के चुनाव में समीकरण बदल चुका है. 

पिछली बार इनमें से 2 सीट जीतने वाली रालोसपा अब महागठबंधन का हिस्सा है और जदयू एनडीए में. इनमें से रविशंकर प्रसाद राज्यसभा के सदस्य हैं. पाटलिपुत्र में राजद ने लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती को उम्मीदवार बनाया है, जो राज्यसभा की सदस्य हैं. मतदान से यह तय होगा कि ये दोनों लोकसभा के सदस्य बनेंगे या राज्यसभा में ही दिन पूरे करने होंगे. 

सातवें चरण में एनडीए में सर्वाधिक पांच उम्मीदवार भाजपा के हैं. रालोसपा के दो और जदयू से एक उम्मीदवार है. भाजपा के पांच उम्मीदवारों में से चार केंद्रीय मंत्री हैं. यह चरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अभी अच्छा-खासा कार्यकाल बचे होने के बावजूद राज्यसभा के दो सदस्य प्रत्यक्ष निर्वाचन के जरिए जनप्रतिनिधि बनने के लिए बेताब हैं. 

पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है. नालंदा पर जदयू का. जहानाबाद और काराकाट में पिछली बार एनडीए के बैनर तले रालोसपा को जीत मिली थी. जदयू पिछली बार अपने बूते चुनाव मैदान में था. इस बार वह एनडीए का हिस्सा है. इस बार रालोसपा एनडीए से छिटक कर महागठबंधन में शामिल हो गई है.
 

Web Title: Bihar Lok Sabha Election 2019: 7th phase election report bjp 4 minister candidate



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on tags">टॅग्स :"Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.