बिहार में शराबबंदी कानून फेल, सीएम नीतीश के सहयोगी भाजपा ने किया हमला, संजय जायसवाल बोले-पुलिस के कारण अवैध कारोबार
By एस पी सिन्हा | Updated: November 6, 2021 21:53 IST2021-11-06T21:51:50+5:302021-11-06T21:53:20+5:30
बिहार भाजपा अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून फेल हो चुका है और इसका प्रमुख कारण पुलिस है.

पूर्वी चंपारण में पुलिस प्रशासन के सहयोग से शराब कारोबार चल रहा है.
पटनाः बिहार में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों के बाद सरकार की सहयोगी भाजपा ने शराबबंदी कानून पर ही सवाल उठाया है. भाजपा ने कानून की समीक्षा करने की मांग की है.
प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जयसवाल ने कहा की शराबबंदी कानून फेल होने का सबसे बड़ा कारण पुलिस है. उन्होंने कहा की बिहार में शराबबंदी का पांच साल पूरा हो चुका है. इसके सफलता और सफलता पर विचार करना बेहद जरूरी है. ऐसे में इस कानून की फिर से समीक्षा करने की जरूरत है. इस कानून के लागू होने के बाद क्या फायदा हुआ और क्या नुकसान हुआ इसे देखने की जरूरत है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून की समीक्षा करें. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब की भयावह स्थिति है. बिहार में कई जगहों पर पुलिस अवैध शराब के कारोबार में शामिल हो चुकी है. डा. संजय जायसवाल ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून फेल हो चुका है और इसका प्रमुख कारण पुलिस है.
सूबे के कई स्थानों पर पुलिस अवैध शराब के कारोबार का हिस्सा बन चुकी है. बिहार में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. अगर कहीं पुलिस सख्ती कर रही है तो वहां चोरी-छिपे शराब का कारोबार हो रहा है. जहां पर पुलिस का प्रभाव ज्यादा है, वहां पर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. स्थानीय स्तर में काम करने के कारण ऐसा काम हो रहा है. ऐसे में शराब कानून को पुनः देखने की आवश्यकता जरूरी है.
उन्होंने कहा की पूर्वी चंपारण में मेरे संसदीय क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की स्थिति भयावह है. पूर्वी चंपारण में पुलिस प्रशासन के सहयोग से शराब कारोबार चल रहा है. जहां प्रशासन और पुलिस के सहयोग से शराब बिक रही है, वहां जहरीली शराब से मौत का कोई मामला सामने नहीं आ रहा है.
जहां पुलिस शराब बनाने और बेचने में रोक रही है, वहां जहरीली शराब कांड सामने आ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की शराब कानून को एक बार रिव्यु करने की हर हालत में जरूरत है. राज्य के हित के लिए शराबबंदी का प्रयास मुख्यमंत्री ने किया है.