बिहार विधान परिषद चुनाव: भाजपा ने दो उम्मीदवारों की घोषणा की, सवर्ण और अति पिछड़ा पर दांव, देखें लिस्ट

By एस पी सिन्हा | Published: June 8, 2022 02:33 PM2022-06-08T14:33:42+5:302022-06-08T14:34:38+5:30

Bihar Legislative Council elections: बिहार में भाजपा के साथ सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अफाक अहमद और रवींद्र कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी.

Bihar Legislative Council elections 2022 BJP announced two candidates Hari Sahni and Anil Sharma upper and backward caste see list | बिहार विधान परिषद चुनाव: भाजपा ने दो उम्मीदवारों की घोषणा की, सवर्ण और अति पिछड़ा पर दांव, देखें लिस्ट

बिहार विधान परिषद में कुल 75 सदस्‍य होते हैं. इनमें 27 का चुनाव विधायकों के जरिए होता है. इन्‍हीं 27 में से 7 सीटें 21 जुलाई को खाली हो रही हैं.

Highlightsभाजपा और जदयू की ओर से आए ‘‘50-50 फॉर्मूले’’ पर सहमत हो गई है.मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने अपने तीन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.नौ जून को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है.

Bihar Legislative Council elections:बिहार विधान परिषद की सात सीटों के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा ने हरि सहनी और अनिल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले जदयू ने अपने दो और राजद ने अपने तीन उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार चुकी है.

 

इसतरह से अगर केवल सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया तो मतदान की नौबत नहीं आयेगी. वैसे में सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जायेंगे. भाजपा के द्वारा किये गये ऐलान के अनुसार एक नेता दरभंगा के जबकि, दूसरे जहानाबाद के रहने वाले हैं. हरि सहनी और अनिल शर्मा दोनों ही भाजपा के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं. हरि सहनी 2015 में बहादुरपुर से भाजपा के टिकट पर विस का चुनाव लड़ चुके हैं.

वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में भी इन्हें दरभंगा के अलीनगर सीट से टिकट दिया गया था. लेकिन बाद में नेतृत्व ने इनसे टिकट वापस ले लिया था. अब इन्हें पार्टी विधान परिषद भेजने जा रही है. वहीं एक नाम जहानाबाद के अनिल शर्मा का है. अनिल शर्मा पार्टी के पुराने व समर्पित नेता हैं. वे संगठन में कई पदों पर काम कर चुके हैं. उन्हें इस बार विधान परिषद चुनाव का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.

कहा जा रहा है कि मुकेश सहनी के एनडीए से बाहर होने के बाद निषाद मतदाताओं की नाराजगी दूर करने के लिए भाजपा किसी ऐसे उम्मीदवार की तलाश में थी, जो इसी तबके से आता हो. हरि सहनी भी पार्टी के पुराने नेता हैं और दरभंगा जिले से आते हैं. वह जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

उनके उम्मीदवार बनने से ना केवल निषाद मतदाताओं की नाराजगी दूर होगी बल्कि भाजपा मुकेश सहनी के विकल्प के तौर पर एक चेहरे को खडा करने की कोशिश भी करते नजर आएगी. साथ ही साथ हरि सहनी के उम्मीदवारी से मिथिलांचल फैक्टर भी कवर होगा.  यहां बता दें कि राजद की ओर से तीन उम्‍मीदवार पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.

जदयू की ओर से दो उम्‍मीदवारों के नाम की भी घोषणा हो चुकी है. बिहार विधान परिषद में कुल 75 सदस्‍य होते हैं. इनमें 27 का चुनाव विधायकों के जरिए होता है. इन्‍हीं 27 में से 7 सीटें 21 जुलाई को खाली हो रही हैं. विधान परिषद में स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी छह-छह यानी कुल 12 सदस्य चुने जाते हैं. स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के मत से 24 सदस्‍य चुने जाते हैं.

विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले 12 सदस्यों को राज्यपाल मनोनीत करते हैं. विधानसभा कोटे की इन सातों सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि नौ जून है. नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून है. अगर जरूरत पड़ी तो सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा. मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी.

Web Title: Bihar Legislative Council elections 2022 BJP announced two candidates Hari Sahni and Anil Sharma upper and backward caste see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे