बिहार: शराबबंदी कानून को लेकर जदयू विधायक ने घेरा नीतीश कुमार को, बोले- "पूरी तरह से फेल है"

By एस पी सिन्हा | Published: December 13, 2022 05:39 PM2022-12-13T17:39:24+5:302022-12-13T17:43:07+5:30

नीतीश कुमार के शराबबंदी को पूरी तरह से फेल बताते हुए जदयू विधायक संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस इसके बहाने दलितों और अति पिछड़ों पर अत्याचार कर रही है।

Bihar: JDU MLA surrounds Nitish Kumar regarding liquor ban law, says- "It has completely failed" | बिहार: शराबबंदी कानून को लेकर जदयू विधायक ने घेरा नीतीश कुमार को, बोले- "पूरी तरह से फेल है"

फाइल फोटो

Highlightsनीतीश कुमार के शराबबंदी को जदयू विधायक संजीव कुमार ने बताया पूरी तरह से फेल बिहार में शराबबंदी को गलत तरीके से लागू करने के लिए खुद की सरकार को जिम्मेदार ठहरायाशराबबंदी कानून के बहाने पुलिस दलितों और अति पिछड़ों पर अत्याचार कर रही है

पटना: बिहार में शराबबंदी को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके इस फैसले के लिए लगातार कटघरे में खड़ा करते रहती है। लेकिन सत्र के आज मंगलवार को पहले दिन ही अब उनकी ही पार्टी जनता दल यूनाइटेड के परबत्ता से जदयू के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने भी नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून पर सवाल उठा दिया है।

उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है। विधायक संजीव कुमार ने कहा कि शराबबंदी की बेहद गंभीरता के साथ समीक्षा होनी चाहिए। दलितों और अति पिछड़ों पर पुलिस शराबबंदी कानून के बहाने अत्याचार कर रही है। इसके साथ ही जदयू विधाक ने बिहार में शराबबंदी को गलत तरीके से लागू करने के लिए अपनी ही सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून तो फुलप्रूफ है, लेकिन इसका कार्यान्वयन को लेकर भारी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस और माफियाओं के अवैध गठजोड़ के कारण बड़ी संख्या में ट्रकों में शराब की खेप आ रही है और राज्य में हर जगह उपलब्ध है।

जदयू विधायक संजीव कुमार ने कहा कि शराबबंदी में सरकार के तरफ से दिक्कत नहीं है बल्कि भाजपा के सुस्ती के कारण यह कानून ठीक से लागू नहीं हो पाया। उन्होंने अपनी ही प्रशासन को भी सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए कि पुलिस की मिलीभगत के कारण ही बिहार में शराब की जो खेत है वह ट्रक भर-भरकर आ रहा है।

Web Title: Bihar: JDU MLA surrounds Nitish Kumar regarding liquor ban law, says- "It has completely failed"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे