बिहार: जदयू विधायक गोपाल मंडल की दबंगई आई सामने, रिवाल्वर लेकर अस्पताल में दिखाई हनक

By एस पी सिन्हा | Published: October 4, 2023 02:48 PM2023-10-04T14:48:05+5:302023-10-04T14:58:38+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के विधायक गोपाल मंडल हाथ में रिवॉल्वर लेकर भागलपुर अस्पताल पहुंचे तो वहां अफरा-तफरी मच गई।

Bihar: JDU MLA Gopal Mandal's arrogance came to the fore, he showed arrogance in the hospital with a revolver | बिहार: जदयू विधायक गोपाल मंडल की दबंगई आई सामने, रिवाल्वर लेकर अस्पताल में दिखाई हनक

फाइल फोटो

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने सरेआम किया दबंगई का प्रदर्शनविधायक गोपाल मंडल हाथ में रिवॉल्वर लेकर भागलपुर अस्पताल पहुंचे थे विधायक मंडल के इस कारनामे से अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों में भारी दशहत थी

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा की वजह रिवॉल्वर है, जिसको हाथ में लेकर वह भागलपुर अस्पताल पहुंच गए। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। गोपाल मंडल रिश्ते में लगने वाली पोती अवनि को लेकर पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि मंडल की पोती अवनि का सिटी स्कैन कराना था। इस दौरान विधायक जब अस्पताल में घुसे तो उनके हाथ में रिवाल्वर को देखकर लोग सकते में आ गए। कुछ लोग विधायक के इस स्टाइल को देखने लगे और वहां पर उनका वीडियो भी बना लिया।

बताया जा रहा है कि गोपाल मंडल भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के सर्जरी रुम में भी हथियार लेकर पहुंच गए। इस दौरान विधायक के हाथ में रिवॉल्वर देख लोग डरे सहमे नजर आए। कर्मचारी भी तुरंत से विधायक की पोती का सिटी स्कैन करने में जुट गए।

इस दौरान उनके सुरक्षा गार्ड्स भी मौजूद थे। गोपाल मंडल से रिवॉल्वर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पहले बदमाशों से खतरा था अब नेताओं से। जब से एमपी बनने की तैयारी में जुटे हैं, तब से राजनीतिक लोग लगे हुए हैं। इसलिए जरा भी इधर-उधर किया तो तो ठोक देंगे।

उन्होंने कहा कि बंदूक कमर में नहीं हाथ में लेकर चलने की चीज है। हालांकि इस दौरान वह यह भूल गए कि अस्पताल में इस तरह खुले में हथियार लेकर चलना प्रतिबंधित है। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं। भाजपा ने विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ उन्होंने कहा कि बिहार में राक्षसी राज है।

इधर, जदयू मंत्री जयंत राज ने कहा कि हथियार लाइसेंसी है तो इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है। बता दें कि गोपाल मंडल का विवादों से यह पहला मामला नहीं है। कभी गोपालपुर से आए मरीज के उपचार में देरी पर एक डाक्टर को एके-47 से भून देने की धमकी तो कभी डीएसपी मुख्यालय को इलाके के युवक की बेरहमी से पिटाई करने पर गंगा में फेंक देने की धमकी दे चुके हैं। तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर में घूमने और एक सहयात्री से विवाद को लेकर काफी चर्चा में रहे थे।

Web Title: Bihar: JDU MLA Gopal Mandal's arrogance came to the fore, he showed arrogance in the hospital with a revolver

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे