पटना : जेडीयू विधायक बीमा भारती को मिली जान से मारने की धमकी

By एस पी सिन्हा | Published: September 12, 2018 05:43 AM2018-09-12T05:43:51+5:302018-09-12T05:43:51+5:30

बीमा भारती ने कहा कि पूर्व विधायक कि शंकर सिंह ने स्पेशल कोर्ट में उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। शंकर सिंह ने धमकी देते हुए कहा था कि जिस तरह से बेटे के साथ किया गया उसी तरह तुम्हारे साथ भी करेंगे।

bihar jdu mla bima bharti get threat to murder after son murder | पटना : जेडीयू विधायक बीमा भारती को मिली जान से मारने की धमकी

फाइल फोटो

बिहार में सत्तारूढ दल जदयू की पूर्णिया के रुपौली से विधायक बीमा भारती को जान से मारने के लिए धमकी मिली है। इसकी जानकारी खुद बीमा भारती ने दी है। इस संबंध में उन्होंने एसएसपी मनु महाराज से सुरक्षा के लिए गुहार भी लगाई है। धमकी देने का आरोप पूर्व विधायक शंकर सिंह पर लगाया गया है।

एसएसपी से शिकायत करने के बाद इस संबंध में मनु महाराज ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि बीमा भारती द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

वहीं, बीमा भारती ने कहा कि पूर्व विधायक कि शंकर सिंह ने स्पेशल कोर्ट में उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। शंकर सिंह ने धमकी देते हुए कहा था कि जिस तरह से बेटे के साथ किया गया उसी तरह तुम्हारे साथ भी करेंगे। पूरे परिवार को एक-एक करके खत्म करेंगे।

अपने बेटे की हुई मौत के बारे में बीमा भारती ने कहा कि एक महीने से ज्यादा बीत गए, लेकिन उस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में मैं चाहती हूं कि इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए। कुछ ही दिनों पहले उनके बेटे दीपक की लाश रेलवे ट्रैक से बरामद हुई थी। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारे में सनसनी फैल गई थी। संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद हुआ था। शव मिलने के बाद परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इस संबंध में विधायक ने एसएसपी मनु महाराज से सुरक्षा के लिए गुहार भी लगाई है।

Web Title: bihar jdu mla bima bharti get threat to murder after son murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे