ड्रोन खोजने में बिहार सरकार हुई परेशान, ईनाम घोषित होने के बावजूद नहीं मिल रहा है ड्रोन

By एस पी सिन्हा | Published: May 21, 2023 04:25 PM2023-05-21T16:25:44+5:302023-05-21T16:25:44+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस 60 लाख के ड्रोन को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन सहित मद्य निषेध विभाग के कर्मचारी ड्रोन पायलट और टेक्निकल सेल के लोग दिन रात एक किए हुए हैं।

Bihar government is troubled in finding the drone, despite the reward being announced | ड्रोन खोजने में बिहार सरकार हुई परेशान, ईनाम घोषित होने के बावजूद नहीं मिल रहा है ड्रोन

ड्रोन खोजने में बिहार सरकार हुई परेशान, ईनाम घोषित होने के बावजूद नहीं मिल रहा है ड्रोन

Highlightsशराब का पता लगाने वाला 60 लाख का ड्रोन छपरा (सारण) जिले में लंबे समय से लापतामद्य निषेध विभाग ने ड्रोन का पता बताने वालों को 25 हजार रुपये ईनाम भी देने का ऐलान कियारविवार की सुबह से ही सारण जिले के तेलपा और आसपास के दियारा क्षेत्र में ड्रोन की सघन तलाशी की गई

पटना: बिहार में सरकार इन दिनों परेशान है। दरअसल, शराब का पता लगाने वाला 60 लाख का ड्रोन छपरा (सारण) जिले में लंबे समय से लापता है। मद्य निषेध विभाग ने ड्रोन का पता बताने वालों को 25 हजार रुपये ईनाम भी देने का ऐलान किया, बावजूद इसके ड्रोन का पता नहीं चल पा रहा है। 

ऐसे में रविवार की सुबह से ही सारण जिले के तेलपा और आसपास के दियारा क्षेत्र में ड्रोन की सघन तलाशी की गई। लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली। यही नहीं ड्रोन को ढूंढने के लिए सारण के तीन छोटे-छोटे ड्रोन्स लगाए गए हैं। सारण और पटना के मद्य निषेध विभाग की 200 लोगों की टीम द्वारा पूरे क्षेत्र को खंगाला जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस 60 लाख के ड्रोन को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन सहित मद्य निषेध विभाग के कर्मचारी ड्रोन पायलट और टेक्निकल सेल के लोग दिन रात एक किए हुए हैं। लेकिन ड्रोन का पता नही चल पा रहा है। सबसे मजेदार बात तो तह है कि जिस ड्रोन से पहले शराब की भठ्ठियों को ढूंढा जा रहा था, अब उसी ड्रोन को अन्य दूसरे ड्रोन से ढूंढा जा रहा है। 

दियारा क्षेत्र में बीते 7-8 दिनों से चल रहे अभियान के बाद भी अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है। तेलपा और आसपास के दियारा क्षेत्र में करीब 10 किमी तक के आसपास तीनों ड्रोन को लगाया गया है। रविवार को सात घंटे के सर्च अभियान के बावजूद भी ड्रोन का कोई सुराग नहीं मिला। 

उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने कहा कि लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। दियारा और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन को लगाए गए हैं। लोगों को इसे खोजने के लिए इनाम की भी घोषणा की गई है। जो ड्रोन गायब हुआ वो 100 किमी के आसपास तक उड़ सकता है।

वहीं जिले के बाकी छोटे-छोटे ड्रोन चार से पांच किमी तक ही उड़ सकता है। जिले के छोटे ड्रोन से ही बड़े ड्रोन को ढूंढा जा रहा। बता दें कि ड्रोन गायब होने की घटना पूरे बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसे ढूंढने के लिए सभी लोग हलकान हैं। सर्च अभियान में जुटे अधिकारियों द्वारा आसपास के लोगों को नगद राशि का पुरस्कार और प्रसस्ति पत्र देने की बात कही है। 

बिहार का एकमात्र ड्रोन गायब होने के बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। वहीं, सरकार पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। अभी ड्रोन गायब हुआ है, कल मुख्यमंत्री गायब हो जाएंगे।

 

Web Title: Bihar government is troubled in finding the drone, despite the reward being announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे