बिहार: गिरिराज सिंह का RJD पर तंज, शिवानंद तिवारी राहुल गांधी को ओबामा से अधिक जानने लगे हैं

By अनुराग आनंद | Published: November 16, 2020 07:01 AM2020-11-16T07:01:43+5:302020-11-16T07:03:55+5:30

शिवानंद तिवारी के इस बयान पर नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी के बारे में बिहार में महागठबंधन के सहयोगी पार्टी RJD के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी कहते हैं कि राहुल गांधी नॉन सीरीयस पर्यटक राजनेता है।

Bihar: Giriraj Singh RJD Thanked, Shivanand Tiwari is getting to know Rahul Gandhi more than Obama | बिहार: गिरिराज सिंह का RJD पर तंज, शिवानंद तिवारी राहुल गांधी को ओबामा से अधिक जानने लगे हैं

गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

Highlights15 नवंबर कटिहार से चौथी बार निर्वाचित विधायक तारकिशोर प्रसाद को रविवार को भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुना गया है। भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में तारकिशोर प्रसाद को नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया।

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधीबिहार चुनाव के समय शिमला में पिकनिक मना रहे थे, ऐसे तो आप अपनी पार्टी नहीं चला सकते हैं। शिवानंद ने कहा था कि राहुल के व्यवहार से तो लगता है कि वह अप्रत्यक्ष तौर पर वह भाजपा को ही फायदा पहुंचाते हैं। 

शिवानंद तिवारी के इस बयान पर नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी के बारे में बिहार में महागठबंधन के सहयोगी पार्टी RJD के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी कहते हैं कि राहुल गांधी नॉन सीरीयस पर्यटक राजनेता है। शिवानंद जी तो राहुल जी को ओबामा से ज़्यादा जानने लगे है। फिर भी कांग्रेस चुप क्यूं है?

बता दें कि 15 नवंबर कटिहार से चौथी बार निर्वाचित विधायक तारकिशोर प्रसाद को रविवार को भाजपा विधानमंडल दल का नेता और बेतिया से विधायक रेणु देवी को उपनेता चुना गया। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों को नीतीश कुमार नीत नयी राजग सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में प्रसाद को नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया। भाजपा बिहार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया है, ‘‘भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुने जाने पर तारकिशोर प्रसाद और उपनेता चुने जाने पर रेणु देवी को बहुत-बहुत बधाई।’’

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया ।

बैठक में सुशील कुमार मोदी ने पार्टी विधानमंडल दल के नेता के रूप में प्रसाद के नाम का प्रस्ताव किया और सभी विधायकों ने इसका समर्थन किया । प्रसाद अब सुशील मोदी की जगह ही यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फड़नवीस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार में आज सम्पन्न राजग विधानमंडल की बैठक में गठबंधन के नेता के रूप में नीतीश कुमार का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। मैं उन्हें बहुत बहुत बधाई देता हूं।’’

Web Title: Bihar: Giriraj Singh RJD Thanked, Shivanand Tiwari is getting to know Rahul Gandhi more than Obama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे