लाइव न्यूज़ :

तीन दिन बाद घर से निकाले गए डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बिहार की राजधानी पटना में मचा है बाढ़ से हाहाकार

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 30, 2019 14:25 IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को उनके पटना स्थित आवास से बाहर निकाला गया है। उन्हें आपदा प्रबंधन की टीम ने बाहर निकाला। सुशील मोदी पिछले तीन दिनों से अपने घर में कैद थे।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में भारी बारिश के आई बाढ़ की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। आपदा प्रबंधन विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर कई बैठकें की।

बिहार में भारी बारिश के आई बाढ़ की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इससे आपदा से प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुशील मोदी भी नहीं बच पाए। वह बाढ़ की वजह से पिछले तीन दिनों से अपने घर में कैद थे, जिन्हें सोमवार दोपहर रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है।  

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को उनके पटना स्थित आवास से बाहर निकाला गया है। उन्हें आपदा प्रबंधन की टीम ने बाहर निकाला। सुशील मोदी पिछले तीन दिनों से अपने घर में कैद थे। बता दें, प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य जख्मी हो गए।  आपदा प्रबंधन विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर कई बैठकें की और पटना में जलजमाव वाले इलाकों का दौरा की हालात का जायजा लिया। बीते दिन बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा नदी के दोनों किनारे स्थित 12 जिलों में कहीं-कहीं लोगों के लिये दिक्कत की स्थिति पैदा हो गई। अब पिछले पांच-छह दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। कोई सूचना नहीं है कि अब रुकेगी। मौसम विभाग भी सटीक अनुमान नहीं लगा पा रहा है।  वहीं, पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि उन्होंने अपने विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं। बताया गया है कि फरक्का बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं और कोल इंडिया से बड़े पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। एनडीआरएफ के पास पर्याप्त संख्या नाव हैं। एक हेलिकॉप्टर पहुंच गया है और दूसरा गोरखपुर से राहत सामग्री प्रदान करने के लिए आएगा।

इधर, नीतीश का कहना कि आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन एकजुट होकर काम कर रहा है। पटना में सिर्फ राजेन्द्र नगर ही नहीं अनेक जगहों पर पानी घुस गया है। हर जगह काम हो रहा है और पटना में भी जितना संभव है, काम किया जा रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना, पेयजल की व्यवस्था, दूध की उपलब्धता आदि सुनिश्चित की जा रही है। 

टॅग्स :सुशील कुमार मोदीबाढ़बिहारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल