बिहार : गांव के दलितों पर अत्याचार के आरोप में पंचायत चुनाव का असफल प्रत्याशी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 13, 2021 17:14 IST2021-12-13T17:14:17+5:302021-12-13T17:14:17+5:30

बिहार : गांव के दलितों पर अत्याचार के आरोप में पंचायत चुनाव का असफल प्रत्याशी गिरफ्तार
औरंगाबाद (बिहार), 13 दिसंबर बिहार में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में हारे एक प्रत्याशी को गांव के कुछ दलितों पर अत्याचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।आरोपी अपनी हार के लिए दलितों को जिम्मेदार मान रहा था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह मामला दक्षिणी बिहार के औरंगाबाद जिले के अम्बा पुलिस थाने का है, जहां के डुमरी पंचायत में ‘मुखिया’ पद पर लड़े बलवंत सिंह की हार हुई थी।
औरंगाबाद सब डिविजन के प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव कुमार राव ने बताया, ‘‘यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से प्रकाश में आया जिसमें आरोपी कथित रूप से कुछ लोगों को जमीन पर थूकने के बाद उसे चाटने के लिए मजबूर करते, जूते से उन्हें मारते और उनकी जाति का संदर्भ देते हुए अपशब्द कहते दिख रहा है।’’
उन्होंने बताया कि वीडियो की सामग्री की सच्चाई जांची जा रही है जिसमें आरोपी शिकायत करता नजर आ रहा है कि ‘‘तुम सभी ने मेरी ओर से उपहार में दी गई शराब पी, लेकिन इसके बावजूद मुझे मत नहीं दिया।’’
उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब पर पूरी तरह से रोक है।
हालंकि, सिंह ने पुलिस को बताया कि वह ‘‘शराब के नशे में हंगामा कर रहे लोगों को दंडित कर रहे थे। उन्होंने (पीड़ितों ने) नशे उतरने के बाद मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।’’
पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।