बिहार चुनाव: लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने छोड़ा मैदान, विधानसभा सीट बदलने का लिया निर्णय, महुआ के बदले जायेंगे हसनपुर सीट पर

By एस पी सिन्हा | Published: September 6, 2020 04:52 PM2020-09-06T16:52:20+5:302020-09-06T16:57:03+5:30

तेज प्रताप यादव के सीट बदलने को लेकर लंबे वक्त से अटकलें लग रही थी. इस पोस्टर को शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वह 7 सितंबर को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं.

Bihar election: Lalu yadav son Tej pratap decided to change assembly seat, will replace Mahua on Hasanpur seat | बिहार चुनाव: लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने छोड़ा मैदान, विधानसभा सीट बदलने का लिया निर्णय, महुआ के बदले जायेंगे हसनपुर सीट पर

राजद के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव भी यह नहीं चाहते थे कि तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव लड़ें.

Highlightsलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव अब अपने वर्तमान विधानसभा सीट पर भी हिचकोलें खाते दिखने लगे हैं. तेज प्रताप यादव फिलहाल महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं.

पटना: अपने निजी जीवन में उथल-पूथल के दौर से गुजर रहे लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव अब अपने वर्तमान विधानसभा सीट पर भी हिचकोलें खाते दिखने लगे हैं. शयद यही कारण कि उन्होंने अपने पुराने विधानसभा सीट को बदलने का फैसला कर लिया है. तेज प्रताप यादव फिलहाल महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं. लेकिन विधानसभा का अगला चुनाव वह हसनपुर विधानसभा से लड़ने जा रहे हैं. अब खुद उन्होंने इसकी पुष्टि कर दी है. तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर हसनपुर विधानसभा सीट को लेकर एक बैनर शेयर किया है. 

यहां उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव के सीट बदलने को लेकर लंबे वक्त से अटकलें लग रही थी. इस पोस्टर को शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वह 7 सितंबर को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं. जहां पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं से वह तेज संवाद करेंगे. पिछले दिनों उन्होंने रिप्स पहुंचकर अपने पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. 

उसके बाद से लगातार यह चर्चा जोरों पर थी कि तेज प्रताप को हसनपुर से चुनाव लड़ सकते हैं और अब बिल्कुल वैसा ही होता दिख रहा है. राजद के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव भी यह नहीं चाहते थे कि तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव लड़ें. महुआ में तेज प्रताप को कड़ा मुकाबला झेलना पड़ सकता था. लिहाजा उनके लिए एक सेफ सीट की तलाश थी. हालांकि जून के महीने में तेज प्रताप के बख्तियारपुर से चुनाव लड़ने की भी चर्चा थी. लेकिन आखिरकार वह हसनपुर में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं.

Web Title: Bihar election: Lalu yadav son Tej pratap decided to change assembly seat, will replace Mahua on Hasanpur seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे