बिहार चुनाव: परसा सीट से लालू यादव के समधी चंद्रिका राय RJD उम्मीदवार से हारे, जानें किसने हराया

By अनुराग आनंद | Published: November 10, 2020 04:51 PM2020-11-10T16:51:14+5:302020-11-10T16:58:11+5:30

चंद्रिका राय दरअसल लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर हैं। चुनाव में तेज प्रताप यादव के पत्नी एश्वर्या से विवाद का मुद्दा भी खूब छाया हुआ था।

Bihar Election: Chandrika Rai lost Parsa seat, RJD candidate chote lal yadav defeated | बिहार चुनाव: परसा सीट से लालू यादव के समधी चंद्रिका राय RJD उम्मीदवार से हारे, जानें किसने हराया

लालू यादव व उनके समधी चंद्रिका राय (फाइल फोटो)

Highlightsचंद्रिका राय को 38121 मत प्राप्त हुआ जबकि राजद उम्मीदवार छोटे लाल राय को 51831 मत प्राप्त हुआ है।राजद से बगावत करके चंद्रिका राय इस सीट से जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। 

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के रूझान आने शुरू हो गए हैं। अब तक के रुझान में एनडीए को बढ़त मिलता दिख रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, परसा विधानसभा सीट से लालू प्रसाद यादव के समधी व जनता दल यू के उम्मीदवार चंद्रिका राय चुनाव में हार गए हैं। यहां से राजद उम्मीदवार छोटे लाल यादव को जीत मिली है। 

बता दें कि चंद्रिका राय को 38121 मत प्राप्त हुआ जबकि राजद उम्मीदवार छोटे लाल राय को 51831 मत प्राप्त हुआ है। राजद से बगावत करके चंद्रिका राय इस सीट से जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। 

चंद्रिका राय दरअसल लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर हैं। चुनाव में तेज प्रताप यादव के पत्नी एश्वर्या से विवाद का मुद्दा भी खूब छाया हुआ था। चुनावी प्रचार में भी इस मुद्दे को उछाला गया। एश्वर्या और उनकी मां भी आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ अपने पिता के लिए चुनावी मैदान में उतरे थे। 

दरअसल, कभी लालू के बेहद करीबी माने जाने वाले चंद्रिका राय ने बेटी की वैवाहिक जिंदगी को लेकर हुए विवाद के बाद आरजेडी का दामन छोड़ दिया था। 

ऐसे में, परसा की राजनीतिक लड़ाई लालू प्रसाद और चंद्रिका राय के परिवारों के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर भी देखी जाने लगी थी। चंद्रिका राय 1985 से छह बार परसा के विधायक रहे हैं। वहीं, अब जेडीयू से आरजेडी में आए छोटे लाल परसा सीट से 2005 और 2010 में चंद्रिका राय को हरा चुके हैं।

साल 2015 में आरजेडी और जेडीयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था और ये सीट लालू यादव की पार्टी के खाते में चली गई थी। तब चंद्रिका राय जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे।

Web Title: Bihar Election: Chandrika Rai lost Parsa seat, RJD candidate chote lal yadav defeated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे