Bihar Elections: नवादा में BJP पोलिंग एजेंट की बूथ पर मौत, डॉक्टर ने बताई ये वजह

By स्वाति सिंह | Published: October 28, 2020 11:33 AM2020-10-28T11:33:11+5:302020-10-28T11:33:11+5:30

नवादा में पोलिंग बूथ संख्या 258 पर तैनात एक पोलिंग एजेंट कृष्णा सिंह की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।

Bihar election: BJP polling agent dies of heart attack during voting in Nawada | Bihar Elections: नवादा में BJP पोलिंग एजेंट की बूथ पर मौत, डॉक्टर ने बताई ये वजह

कृष्ण कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट थे।

Highlightsबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान बुधवार को जारी हैं। नवादा में पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से बूथ पर ही मौत होने की खबर है।

गया: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान बुधवार को जारी हैं। इस दौरान कहीं से भी हिंसक वारदात की सूचना नहीं है। लेकिन, नवादा में पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से बूथ पर ही मौत होने की खबर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नवादा में पोलिंग बूथ संख्या 258 पर तैनात एक पोलिंग एजेंट कृष्णा सिंह की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है वहीं शव को सदर अस्पताल ले जाया गया है। 

बीजेपी पोलिंग एजेंट की मौत 

बता दें कि कृष्ण कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट थे। कृष्ण कुमार सिंह हिसुआ विधानसभा के फुलमा गांव में बूथ नंबर 258 पर तैनात थे। मालूम हो कि हर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर अलग-अलग पार्टियों के एजेंट तैनात रहते हैं, जो पार्टी की ओर से प्रतिनिधित्व करते हैं और चुनावी प्रक्रिया पर नज़र रखते हैं। 

16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग जारी 

बता दें कि बिहार में पहले फेज की वोटिंग के लिए 16 जिलों की 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 9 बजे तक मतदान की रफ्तार काफी धीमी है और लोग धीरे-धीरे अपनी सुविधा और कोरोनावायरस के खतरे का ख्याल रखते हुए बूथों तक अपना मत डालने के लिए जा रहे हैं।

आज जिन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं, उनमें कैमूर जिले की भभुआ, चैनपुर, मोहनिया और रामगढ़, रोहतास जिले की चेनारी, काराकाट, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, चैनपुर और डेहरी, औरंगाबाद जिले की गोह, औरंगाबाद, रामगढ़, मोहनियां, ओबरा, नवीनगर, रफीगंज और कुटुंबा, गया जिले की गुरुआ, टिकारी, गया टाउन, बेलागंज, वजीरगंज, इमामगंज, शेरघाटी, बाराचट्टी, अतरी एवं बोधगया (सुरक्षित) जबकि नवादा जिले की रजौली, हिसुआ, वारसलीगंज, अतरी, नवादा, गोबिंदपुर सीट शामिल है। 

Web Title: Bihar election: BJP polling agent dies of heart attack during voting in Nawada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे