लाइव न्यूज़ :

बिहार: कोरोना वायरस के नाम पर संदिग्ध मरीजों के मरने का सिलसिला तेज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराना पड़ रहा महंगा

By एस पी सिन्हा | Updated: April 6, 2020 17:11 IST

बिहार के लिए फिलहाल, राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव का कोई मरीज सामने नही आया है.

Open in App
ठळक मुद्देसूबे में अबतक 32 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.आज गोपालगंज सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने इस संदिग्ध मरीज को इलाज के लिए पटना रेफर किया था.

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के नाम पर भर्ती संदिग्ध मरीजों के सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. राजधानी पटना के विभिन्न संस्थानों में संदेह के आधार पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करीब एक दर्ज के आसपास लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि आज बिहार के गोपालगंज में एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है. हालांकि बिहार के लिए फिलहाल, राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव का कोई मरीज सामने नही आया है. सूबे में अबतक 32 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

इनमें से कुछ मरीज की इलाज के बाद टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव मिलने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है तो वहीं मुंगेर के पहले कोरोना पीड़ित की मौत हो गई थी. हालांकि, मौत के बाद उसके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई थी. 

इसबीच, आज गोपालगंज सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने इस संदिग्ध मरीज को इलाज के लिए पटना रेफर किया था. गोपालगंज से पटना आने के क्रम में ही उसकी रास्ते में मौत हो गई. उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल पटना भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बताया जाता है कि मृतक 20 दिनों पूर्व सूरत से अपने घर लौटा था. वह गोपालगंज के सिधवलिया थाना के बरहिमा गांव का निवासी बताया जा रहा है. बिहार में अभी हालात ये हैं कि सामान्य फ्लू और सांस लेने में तकलीफ सुनते ही पीएमसीएच, एम्स पटना समेत अन्य सरकारी अस्पताल रोगियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया जा रहा है. लेकिन इस दौरान उनकी मौत हो जा रही है.

जानकारों के अनुसार कोरोना के संदिग्ध मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है, वैसी ही समस्याएं हृदय रोग समेत तमाम अन्य गंभीर रोगों में होती है. कोरोना संदिग्धों के लिए गाइडलाइन होने के कारण सामान्य फ्लू, बुखार और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण देखते ही चिकित्सक रोगियों का उपचार किए बिना उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रेफर कर देते हैं. वहां जब तक नमूना लेकर भेजा जाता है और रिपोर्ट आती है तब तक कई रोगियों की मौत हो जा रही है. 

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि ईलाज के अभाव में मरीज दम तोड दे रहे हैं या फिर जांच रिपोर्ट पर भी संदेह व्यक्त किया जा सकता है. हालांकि फिजिशियन डॉ. विजय कुमार का कहना है कि कोरोना के बीच गंभीर रोगियों के उपचार के लिए कोई गाइडलाइन नहीं होने से ऐसी समस्या आ रही है. पीएमसीएच में गुरुवार को मुजफ्फरपुर के 60 वर्षीय व्यक्ति की इंसेफेलाइटिस और बेगूसराय के 65 वर्षीय व्यक्ति की दमा से मौत हो गई. लेकिन उसके पहले उनपर कोरोना का संदेह व्यक्त किया गया था.

उसीतरह से शनिवार को रोहतास के टीबी पीडित युवक की मुंह से रक्तस्नाव से मौत हो गई. बाद में तीनों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. वहीं, पटना के एम्स में बने आइसोलेशन वार्ड में जिन तीन लोगों की मौत हुई थी, उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जबकि एनएमसीएच में तो आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने की प्रक्रिया में ही औरंगाबाद के युवक की मौत हो गई थी. इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

एम्स पटना में रविवार को 12 लोगों की फ्लू स्क्रीनिंग की गई, जिसमें संदेह के आधार पर एक मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. नोडल अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि सैंपल के इंतजार में एम्स के आइसोलेशन वार्ड में आठ लोगों को रखा गया है. सभी लोगों की कोरोना जांच निगेटिव आई है. लेकिन हालात ये हैं कि संदेह के आधार पर आजकल सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया जा रहा है, जिसके चलते उनका सही से इलाज नही हो पा रहा है और उनकी मौत हो जा रही है. 

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा