बिहार के औरंगाबाद में छठ प्रसाद बनाने के दौरान फटा सिलेंडर, 7 पुलिसकर्मी समेत 50 लोग घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 29, 2022 10:41 AM2022-10-29T10:41:45+5:302022-10-29T11:13:36+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक आग में 7 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जो सूचना के बाद आग बुझाने गए थे। घटना औरंगाबाद के शाहगंज मुहल्ले की है, जहां अनिल गोस्वामी नामक शख्स के घर महिलाएं छठ का प्रसाद बना रही थीं।

Bihar Cylinder burst while making Chhath Prasad 34 people including 7 policemen injured | बिहार के औरंगाबाद में छठ प्रसाद बनाने के दौरान फटा सिलेंडर, 7 पुलिसकर्मी समेत 50 लोग घायल

बिहार के औरंगाबाद में छठ प्रसाद बनाने के दौरान फटा सिलेंडर, 7 पुलिसकर्मी समेत 50 लोग घायल

Highlightsआग लगने के बाद पड़ोस के लोग उसे बुझाने गए तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से झुलसे हैं।

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में छठ का प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से 50 लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार सुबह हुआ। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक आग में 7 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जो सूचना के बाद आग बुझाने गए थे।

घटना औरंगाबाद के शाहगंज मुहल्ले की है, जहां अनिल गोस्वामी नामक शख्स के घर महिलाएं छठ का प्रसाद बना रही थीं। इसी दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा जिस कारण आग लग गई। दुकान के मालिक अनिल कुमार ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब उनकी पत्नी छठ पूजा के लिए खाना बना रही थी।

अनिल कुमार ने कहा, "मेरे घर पर छठ पूजा थी जिसके लिए मेरी पत्नी खाना बना रही थी और तभी हमें पता चला कि दुकान में आग लग गई है और सब इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच एक सिलेंडर फट गया और मेरे बेटे सहित हम सभी घायल हो गए।'' आग लगने के बाद पड़ोस के लोग उसे बुझाने गए तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस दौरान आग बुझाने गए 7 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। आग के ज्यादा बढ़ने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हादसे में घायल पुलिस के एक जवान ने बताया, हम लोग गश्त कर रहे थे तभी उन्हें एक सूचना मिली कि वार्ड नं 24 में आग लगी है। वे तुरंत उस मोहल्ले में पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि आग लगी हुई थी। पुलिसकर्मी ने बताया कि जैसे ही आग बुझाने की कोशिश की, सिलेंडर में तेज धमाका हो गया। इस हादसे में 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से झुलसे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Web Title: Bihar Cylinder burst while making Chhath Prasad 34 people including 7 policemen injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे