लाइव न्यूज़ :

सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार के एक कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर समेत 8 बॉलीवुड हस्तियों को किया तलब

By एस पी सिन्हा | Updated: September 18, 2020 21:56 IST

वकील सुधीर ओझा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में 17 जून को परिवाद दाखिल किया था. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए इन सभी को जिम्मेदार ठहराते हुए आईपीसी की धारा 306, 504 और 506 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी.

Open in App
ठळक मुद्देसुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार के एक कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर समेत 8 बॉलीवुड हस्तियों को नोटिस भेजा है. इन्हें 7 अक्टूबर को हाजिर होने का आदेश कोर्ट ने जारी किया है.

पटना: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार के एक कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर समेत 8 बॉलीवुड हस्तियों को नोटिस भेजा है. इन्हें 7 अक्टूबर को हाजिर होने का आदेश कोर्ट ने जारी किया है. जिला कोर्ट के आदेश के मुताबिक, इन सभी को खुद या वकील के माध्यम से अपने पेशी कोर्ट में सुनिश्चित करनी होगी. कोर्ट ने सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपडा, साजिद नाडियाडवाला, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, भूषण कुमार और दिनेश विजयन को नोटिस भेजा गया है.

मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर ओझा के परिवाद पर कोर्ट ने सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, साजिद नाडियावाला, भूषण कुमार और दिनेश विजयन को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. इन सभी को इस संबंध में जिला कोर्ट से नोटिस भेजा जा चुका है. इन फिल्मी हस्तियों के खिलाफ वकील सुधीर ओझा ने परिवाद दाखिल कर सुशांत की मौत के लिए इन्हें जिम्मेदार बताया था. सुधीर ओझा ने बताया कि बताया कि बीते 17 जून को सीजेएम कोर्ट में इन सभी के ही खिलाफ में परिवाद दायर किया गया था. जिसे सीजेएम कोर्ट ने क्षेत्राधिकारी से बाहर का मामला बताते हुए खारिज कर दिया था. इसके बाद 14 अगस्त को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में इसे चुनौती दी गई. इसके बाद अदालत द्वारा केस को एडमिट करते हुए सीजेएम कोर्ट से सारे कागजात की मांग की गई और पूरे मामले की बारीकी से देख कर सुनवाई की. इसके बाद जिला कोर्ट ने आज सभी आठ आरोपितों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए खुद या फिर अपने वकील के माध्यम से 07 अक्टूबर को मुज़फ़्फ़रपुर कोर्ट में अपना पक्ष रखने को कहा है.

यहां बता दें कि वकील सुधीर ओझा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में 17 जून को परिवाद दाखिल किया था. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए इन सभी को जिम्मेदार ठहराते हुए आईपीसी की धारा 306, 504 और 506 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस कर रही थी, लेकिन पटना में सुशांत के पिता द्वारा प्राथमिकी कराने के बाद बिहार पुलिस ने भी जांच शुरू की. बाद में सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्टि जाहिर करते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. इसके बाद बिहार सरकार ने केंद्र को सीबीआई जांच के लिए सिफारिश की, जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया. फिलहाल, सुशांत सिंह मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है. पूछताछ के दौरान सामने आए अन्य तथ्यों की जांच के लिए ईडी और एनसीबी जैसी एजेंसियां भी लगी हैं. अभी तक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई समेत कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में देश की तीन बडी जांच एजेंसी सीबीआई, ईडी और एनसीबी जांच में जुटी है.

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूतबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?