Bihar CM Nitish Kumar Niyukti Patra: 6341 जूनियर इंजीनियर और 496 इंस्ट्रक्टर को नियुक्ति-पत्र?, चुनाव से पहले नौकरी की बहार!, अब तक 913000 को नौकरी, सरकार ने किया दावा

By एस पी सिन्हा | Published: February 4, 2025 02:54 PM2025-02-04T14:54:45+5:302025-02-04T14:57:56+5:30

Bihar CM Nitish Kumar Niyukti Patra: अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया विभाग द्वारा 24 जनवरी 2025 को भी संपन्न की गई थी।

Bihar CM Nitish Kumar Niyukti Patra jobs live Vacancy Appointment letters 6341 junior engineers 496 instructors elections Till now 913000 people got jobs claimed | Bihar CM Nitish Kumar Niyukti Patra: 6341 जूनियर इंजीनियर और 496 इंस्ट्रक्टर को नियुक्ति-पत्र?, चुनाव से पहले नौकरी की बहार!, अब तक 913000 को नौकरी, सरकार ने किया दावा

photo-lokmat

Highlights वेरिफिकेशन की प्रक्रिया विभाग द्वारा 14 से 19 जनवरी 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने 12 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था।सरकार ने लक्ष्य से अधिक 24 लाख रोजगार उपलब्ध कराए हैं और आगे भी 10 लाख रोजगार देने की तैयारी है।

पटनाः बिहार में नौकरी देने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को संवाद कक्ष में 6,341 जूनियर इंजीनियर और 496 इंस्ट्रक्टर को नियुक्ति-पत्र सौंपा। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य मंत्री मौजूद थे। इस दौरान बिहार सरकार की ओर से दावा किया गया कि नीतीश सरकार के 12 लाख सरकारी नौकरी देने घोषणा के तहत अब तक 913000 लोगों को नौकरी मिल चुकी है। जल संसाधन विभाग को आवंटित 2,338 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया विभाग द्वारा 14 से 19 जनवरी 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी। इसके अलावा, अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया विभाग द्वारा 24 जनवरी 2025 को भी संपन्न की गई थी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने 12 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। जिसमें से अब तक 9,13,000 नौकरी दी जा चुकी है। इसके अलावा, सरकार ने लक्ष्य से अधिक 24 लाख रोजगार उपलब्ध कराए हैं और आगे भी 10 लाख रोजगार देने की तैयारी है।

वहीं, इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से लेकर 2020 तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में 7.3 लाख लोगों को नौकरी दी गई। इस बार अभी तक 9.3 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी गई है। यह टारगेट बढ़कर 12 लाख कर दिया गया है। यह स्पष्ट से जो नीतीश कुमार जी जो कहते हैं वह करते हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी को और उनके परिवार को यह रिकॉर्ड लेकर आना चाहिए कि उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी। नीतीश कुमार की उपलब्धि क्या जानेंगे नीतीश कुमार ने तो नौकरी दी है। लालू जी को बताना चाहिए कि अपने 15 साल में कितने लोगों को नौकरी दी। इस दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी के बिहार दौरे पर कहा कि आने में किसी तरह की कोई रोक नहीं है।

प्रजातंत्र है, लेकिन, सोने की चम्मच लेकर पैदा करने वाले को बिहार की जनता ही नहीं भारत की जनता भी जान चुकी है। वहीं उन्होंने दिल्ली चुनाव पर कहां कि अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक जालसाज को वहां की जनता जान चुकी है और वहां भाजपा के सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है।

इस कार्यक्रम में पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह, नगर विकास और आवास मंत्री नितिन नवीन, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह और जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद रहे। बता दें कि बिहार सरकार अपने 10 लाख नौकरियों के वादे को पूरा करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

Web Title: Bihar CM Nitish Kumar Niyukti Patra jobs live Vacancy Appointment letters 6341 junior engineers 496 instructors elections Till now 913000 people got jobs claimed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे