सासाराम में हुई हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक की, पुलिस को अलर्ट रहने के दिए निर्देश, मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा

By रुस्तम राणा | Published: April 2, 2023 05:08 PM2023-04-02T17:08:14+5:302023-04-02T17:08:14+5:30

उच्च स्तरीय बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस को हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिए और हिंसा में मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। 

Bihar CM Nitish Kumar holds a high-level meeting over violence in Sasaram and Bihar Sharif | सासाराम में हुई हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक की, पुलिस को अलर्ट रहने के दिए निर्देश, मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा

सासाराम में हुई हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक की, पुलिस को अलर्ट रहने के दिए निर्देश, मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा

Highlightsबैठक में सीएम ने अधिकारियों आवश्यक निर्देश देते हुए कहा है कि पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट रहना चाहिएसीएम ने अधिकारियों से कहा- उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंमुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा

पटना:बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस को हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिए और हिंसा में मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की। 

मुक्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि बैठक में सीएम ने अधिकारियों आवश्यक निर्देश देते हुए कहा है कि पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट रहना चाहिए। साथ ही उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सीएम ने कहा है कि उपद्रवी किसी भी परिस्थिति में कोई गड़बड़ी न कर पाए, इस पर नजर बनाए रखें। 

आला अधिकारियों से कहा गया है कि कानून व्यवस्था को पूरी तरह से बनाए रखें और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें। राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को सभी जिलाधिकारियों से स्थिति की पूरी जानकारी लेने को कहा गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनवमी जुलूस के दौरान बिहारशरीफ में हुई घटना में मृत व्यक्ति के पिता एवं भाई से फोन पर बातचीत कर संवेदना प्रकट की है। साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। 

 

बिहारशरीफ में रामनवमी के बाद हुई हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई थी, पहाड़पुर फायरिंग के दौरान उसे गोली लगी थी। हिंसा में 9 लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई थी। जबकि सासाराम और नालंदा रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। 

Web Title: Bihar CM Nitish Kumar holds a high-level meeting over violence in Sasaram and Bihar Sharif

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे