बिहारः CM आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे, गुस्साए तेजस्वी ने कहा- मेरे घर की तरफ जासूसी के लिए लगाए गए हैं

By एस पी सिन्हा | Published: November 15, 2018 05:47 PM2018-11-15T17:47:11+5:302018-11-15T17:47:11+5:30

तेजस्वी यादव ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का घर के तीन तरफ सड़क और चौथी तरफ मेरा घर है। लेकिन, मुख्यमंत्री को लगता है कि उन्हें सिर्फ उसी तरफ कैमरे लगवाने की जरूरत है जिस तरफ हमारा घर है। 

BIhar cm house CCTV: Tejashwi yadav attacks on nitish kumar | बिहारः CM आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे, गुस्साए तेजस्वी ने कहा- मेरे घर की तरफ जासूसी के लिए लगाए गए हैं

बिहारः CM आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे, गुस्साए तेजस्वी ने कहा- मेरे घर की तरफ जासूसी के लिए लगाए गए हैं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में इस बार सीसीटीवी कैमरा के लगाये जाने से नाराज तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जानबूझकर अपने आवास में उस जगह ही कैमरा लगवाया है, जहां से वह उनके आवास पर भी नजर रख सकें। 

तेजस्वी यादव ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का घर के तीन तरफ सड़क और चौथी तरफ मेरा घर है। लेकिन, मुख्यमंत्री को लगता है कि उन्हें सिर्फ उसी तरफ कैमरे लगवाने की जरूरत है जिस तरफ हमारा घर है। 

उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री आवास पर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, इससे पड़ोसी की गोपनीयता भंग हो सकती है। बेटे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया है। 

उन्होंने कहा कि मुझ पर नजर रखी जा रही है। तेजस्वी यादव ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपने राजनीतिक विरोधी के घर की तरफ सीसीटीवी लगाने की आवश्यक्ता समझ रहे हैं?' किसी व्यक्ति को उन्हें बताना चाहिए कि उनका यह तुच्छ चाल व्यर्थ साबित होगा।' 

सीसीटीवी कैमरा लगाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि 'यह सुरक्षा के कारण से लगाया गया है या फिर नीतीश कुमार असुरक्षा, निराशा और आशंका में यह सीसीटीवी कैमरा मेरे घर की तरफ जासूसी के लिए लगाए गए हैं?' 

उन्होंन पूछा कि मुख्यमंत्री को यह सीसीटीवी कैमरा लगाने की आवश्यक्ता क्यों पडी? जबकि एक स्थायी चेक पोस्ट पहले से वहां मौजूद है। एक बाद एक पांच ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश पर जमकर हमला बोला है। 

उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार के पास तीन मुख्यमंत्री आवास है। दो पटना में और एक दिल्ली में। इसके अलावा बिहार भवन में एक एक्सक्लूसिव प्लस सुइट। एक गरीब राज्य के स्वघोषित सीधे-साधे मुख्यमंत्री विलासिता का जीवन क्यों जी रहे हैं? क्या वह इसका जवाब देंगे?' 

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा रही है। मुख्यमंत्री आवास पर हर समय उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहती है। ऐसे में मुख्यमंत्री आवास पर के ऊपर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

उन्होंने अपराध को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरे राज्य को छोड दें, पटना में ही गंभीर अपराध होता है, लेकिन मुख्यमंत्री नागरिकों की सुरक्षा के बजाय विपक्षियों की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर परेशान हैं। ऐसे में अब यह आशंका जताई जा रही है कि तेजस्वी यादव के इस बडे आरोप के बाद बिहार की सियासत एकबार फिर गर्मा सकती है। 

Web Title: BIhar cm house CCTV: Tejashwi yadav attacks on nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे