Bihar Board 12th Results 2018: बिहार बोर्ड 12वीं के छात्र के लिए ये है बेहद ज़रूरी खबर

By धीरज पाल | Published: May 11, 2018 03:26 PM2018-05-11T15:26:46+5:302018-05-11T15:26:46+5:30

Bihar Board 12th Results 2018: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड इंटर का रिजल्ट 14 मई को जारी कर सकता है। बोर्ड ने इंटर के रिजल्ट की पूरी तरह तैयारी कर ली है। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट Biharboard.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

Bihar Class 12th Intermediate Results 2018: Check Biharboard.ac.in for Bihar Board Result 2018 declaration update | Bihar Board 12th Results 2018: बिहार बोर्ड 12वीं के छात्र के लिए ये है बेहद ज़रूरी खबर

BSEB Bihar Board 12th / Inter Results 2018

पटना, 11 मई: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड इंटर का रिजल्ट (BSEB 12th / Inter Result 2018) 14 मई को जारी कर सकता है ऐसी खबर थी । बोर्ड ने इंटर के रिजल्ट की पूरी तरह तैयारी कर ली है। वहीं, बोर्ड के सूत्रों की मानें तो इंटर के रिजल्ट 18 मई को जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद प्रत्येक छात्र सबसे पहले रिजल्ट देखना चाहेगा। ऐसे में छात्रों के पास अपने रिजल्ट (BSEB Bihar 12th Result) दो माध्यमों से आसानी से देख सकते हैं। पहला इंटरनेट और दूसरा मोबाइल से SMS कर प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप इंटरनेट और एसएमएस से प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं बिहार बोर्ड के छात्र अलग-अलग विषय जैसे साइंस, कॉमर्स और कला के रिजल्ट भी SMS द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट  Biharboard.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। वहीं, बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के रिजल्ट (Bihar Intermediate Result) को लेकर बताया कि मैट्रिक का रिजल्ट मई के अंतिम और जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। ऐसे में मैट्रिक के छात्रों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें - Bihar Board Results 2018: पिछले साल की तरह न हो बिहार बोर्ड का हाल, दोबारा रिजल्ट की स्कैनिंग शुरू, 14 को आएंगे इंटर के रिजल्ट

इंटरनेट पर ऐसे देखें बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट (Bihar Board Intermediate Result 2018) 

1. छात्र अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर इन आधिकारिक biharboard.ac.in, srsec.bsebbihar.com, bsebbihar.com पर लॉग इन कर लें। 
2. इसके बाद छात्र (Bihar Board Result 2018 -Bihar Inter Results 2018 / Bihar Board Class 12 Results 2018) पर क्लिक करें। 
3. इसके बाद पूछी गई जानकारियां जैसे- रोल नंबर आदि भरें। 
4. थोड़ा इंतजार के बाद छात्र के रिजल्ट Bihar 12th Result उनके स्क्रीन पर आ जाएगा। 
5. छात्र रिजल्ट BSEB 12th Result को डाउनलोड कर लें, यदि मोबाइल पर देख रहे हैं तो छात्र स्क्रीन शॉट ले लें। 
6. छात्र अपने रिजल्ट Inter / Class 12th Result Bihar Board की प्रिंट आउट ले लें ताकि भविष्य में काम दे सके। 

अलग-अलग विषय के लिए बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट SMS द्वारा ऐसे करें प्राप्त 

- BSEB Bihar Intermediate Class 12 Science Result 2018 के लिए
SMS - BSEB12S/A/CROLLNUMBER - Send it to 56263

BSEB Bihar Intermediate Class 12 Commerce Result 2018 के लिए
SMS - BSEB12S/A/CROLLNUMBER - Send it to 56263

BSEB Bihar Intermediate Class 12 Arts Result 2018 के लिए-
SMS - BSEB12S/A/CROLLNUMBER - Send it to 56263

इस तारीख को कराए गए थे एग्जाम

बता दें कि इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित कराई गई थी, जबकि इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित कराई गई थी। इस साल मैट्रिक में 17,70,042 और इंटरमीडिएट में 12,80,000 स्टूडेंट्स शमिल हुए थे।

English summary :
BSEB Bihar Board Results 2018: Bihar School Examination Board is likely to declare the BSEB 12th Result or also commonly known as Inter Results 2018 by 14 may or 18th may at biharboard.ac.in. Lakhs of students who appeared in the Bihar class 10th/12th board exam can view their result and marks online on official websites biharboard.bih.nic.in & bsebbihar.com after the results will be declared by the BSEB Bihar Board.


Web Title: Bihar Class 12th Intermediate Results 2018: Check Biharboard.ac.in for Bihar Board Result 2018 declaration update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे