बिहार उपचुनाव: राजद ने कांग्रेस को दिया झटका, तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे, कन्‍हैया कुमार पर अनबन तेज

By एस पी सिन्हा | Updated: October 4, 2021 15:16 IST2021-10-04T15:14:40+5:302021-10-04T15:16:14+5:30

Bihar by-elections: राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा की.

Bihar by-elections RJD Congress candidate Tarapur and Kusheshwarsthan assembly seats Kanhaiya Kumar | बिहार उपचुनाव: राजद ने कांग्रेस को दिया झटका, तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे, कन्‍हैया कुमार पर अनबन तेज

कन्हैया के कांग्रेस में आने के बाद से अचानक सहजता खत्म हो गई है.

Highlightsराजद ने अरुण कुमार साह और गणेश भारती के नामों की घोषणा की.विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हिस्से में 70 सीटें थीं लेकिन उसे जीत सिर्फ 19 सीटों पर मिली थी.दो सीटों के लिए उपचुनाव सत्ताधारी विधायकों के निधन के कारण आवश्यक हो गए हैं.

पटनाः बिहार में दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले महागठबंधन में घमासान मच गया है. राजद पर भड़की कांग्रेस ने भी अब दोनों सीटों पर उम्दमीवार उतारने का ऐलान कर दिया है.

 

 

कांग्रेस ने राजद को अल्टीमेटम भी दे दिया है कि अगर राजद 24 घंटे के अन्दर अपने कुशेश्वरस्थान सीट से अपने उम्मीदवार का नाम वापस नहीं लेती है तो कल ही कांग्रेस दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी. कांग्रेस ने कहा है कि राजद ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया जिसको देखते हुए अब पार्टी दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.

बिहार कांग्रेस में इस बात पर सहमती बन गई है. इसका प्रस्ताव दिल्ली में आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजा जा चुका है. पार्टी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. जानकारों के अनुसार कन्‍हैया कुमार के कांग्रेस में आने के कारण राजद और कांग्रेस के रिस्तों में खटास आ गई है. कन्हैया के कांग्रेस में आने के बाद से अचानक सहजता खत्म हो गई है.

कहा जा रहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने उत्तराधिकारी तेजस्‍वी यादव के रास्ते में कोई अवरोध नहीं चाहते हैं. बीते लोकसभा चुनाव में भी राजद ने कन्हैया के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारकर यही संदेश दिया था. अब कन्हैया के कांग्रेस में आ जाने का असर राजद में साफ देखा जा रहा है.

राजद के द्वारा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की सीट की मांग को खारिज करना उसे नियंत्रित करने की कोशिश मानी जा रही है. दरअसल, बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार दिया था तो तारापुर से राजद ने. हालांकि दोनों सीटों पर हार ही मिली थी.

इन दोनों सीटों पर चुने गये जदयू विधायकों के निधन के बाद उप चुनाव हो रहा है. कांग्रेस को उम्मीद थी कि पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस उप चुनाव में भी राजद उसके लिए ये सीट छोडेगी. लेकिन राजद ने तारापुर के साथ साथ कुशेश्वरस्थान से भी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया.

इसतरह से विधानसभा उपचुनाव की दो सीटों को लेकर महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के रिश्तों में दरार आ गई है. राजद ने अपने प्रत्याशियों कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण कुमार शाह के नाम की घोषणा भी कर दी है. हालांकि राजद का कहना है कि यह फैसला कांग्रेस आलाकमान से बातचीत के बाद किया गया है, लेकिन बिहार में कांग्रेस ने भी अपने प्रत्‍याशी देने की घोषणा कर दी है.

कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि उनकी पार्टी अब केवल कुशेश्वरस्थान ही नहीं बल्कि तारापुर विधानसभा सीट से भी अपने उम्मेदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि राजद ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया.

पिछले विधानसभा चुनाव के समय ही यह तय हुआ था कि तारापुर सीट से राजद अपना उम्मीदवार उतारेगी और कुशेश्वरस्थान सीट से कांग्रेस अपना उम्मीदवार देगी. लेकिन कल अचानक से राजद ने इन दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जो कि आश्चर्य की बात है.

Web Title: Bihar by-elections RJD Congress candidate Tarapur and Kusheshwarsthan assembly seats Kanhaiya Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे