Bihar Board 10th Result 2018: जारी हुआ बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, biharboard.ac.in पर क्लिक कर सबसे पहले देखें नतीजे

By धीरज पाल | Published: June 26, 2018 04:35 PM2018-06-26T16:35:33+5:302018-06-26T16:35:33+5:30

BSEB Result 2018: बीएसईबी ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2018 (BSEB Result 2018 / Bihar Board class 10th Result 2018) की घोषणा आज कर दी है। बोर्ड के चेयरमैन ने बिहार बोर्ड रिजल्ट 2018 (Bihar Board Result 2018) की घोषणा की है। छात्र बिहार मैट्रिक रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in, bsebbihar.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Bihar Board 10th Result 2018: BSEB 10th Matric Result 2018 Bihar Board declared on biharboard.ac.in | Bihar Board 10th Result 2018: जारी हुआ बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, biharboard.ac.in पर क्लिक कर सबसे पहले देखें नतीजे

BSEB Bihar Board 10th Result 2018| BSEB Matric Results 2018| Bihar Board 10th Result | biharboard.ac.in

पटना, 26 जून: बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड के कक्षा 10वीं छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। कई दिनों से छात्र अपने बीएसईबी 10वीं के छात्र अपने रिजल्ट (BSEB 10th Result 2018) का इंतजार कर रहे थे। बीएसईबी ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2018 (Bihar Board Class 10th Result 2018) की घोषणा आज कर दी है। बोर्ड के चेयरमैन ने बिहार बोर्ड रिजल्ट 2018 (Bihar Board Result 2018) की घोषणा की है। छात्र बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2018 (BSEB Bihar Matric Result 2018) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in,bsebbihar.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 6 जून को जारी किया था। 

यूं करें बिहार बोर्ड (BSEB) मैट्रिक के नतीजे की जांच - 

-   छात्र बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.inbsebbihar.combiharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- होम स्क्रीन पर रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें।
- छात्र अपना रोल नंबर, जन्मतिथि व नाम अंकित करें। 
-   सब्मिट लिंक पर क्लिक करें। कुछ देर इंतजार के बाद रिजल्ट (BSEB Result 2018 / Bihar Board Result 2018) आएगा उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले लें। ताकि भविष्य में काम आ सके।  

जुलाई से होगा नए सत्र की शुरुआत 

बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्रों के सिर पर दो परेशानियां सता रही है। पहला इस साल घोषित होने वाले रिजल्ट और दूसरा नए सत्र में प्रवेश करने को लेकर। बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्र 10वीं के प्रवेश के बाद नए कक्षाओं में प्रवेश लेंगे। जिसके लिए वर्तमान कक्षा के अंक प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। ऐसे में उन्हें नए सत्र में नए कक्षाओं में प्रवेश लेने की चिंताएं सता रही है।

बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक कक्षा में लगभग 17.7 लाख छात्रों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड मे एग्जाम कराने कि लिए लगभग पूरे राज्य में 1426 परीक्षा केंद्र शामिल थे। 

पिछले साल 22 जून को आएं थे बिहार बोर्ड मैट्रिक (Bihar Board Matric Result 2018) के रिजल्ट 

पिछले साल बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड 22 जून को मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा की थी। साल 2017 में बीएसईबी बोर्ड में लगभग 17,23,911 छात्र परीक्षाओं में शामिल थे और 50 फीसदी छात्र पास हुए थे। 

English summary :
Bihar Board Matric 10th Result 2018: Bihar School Examination Board (BSEB) Results BSEB Results 2018 such as Bihar Board Class 10th Result 2018 / BSEB 10th Result 2018 / BSEB Matric Result 2018 declared today, on board official websites biharboard.ac.in, bsebbihar.com, biharboardonline.bihar.gov.in.


Web Title: Bihar Board 10th Result 2018: BSEB 10th Matric Result 2018 Bihar Board declared on biharboard.ac.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे