बिहार: ब्राह्मणों के मुद्दे पर आमने-सामने आई भाजपा और हम, डैमेज कंट्रोल में जुटे सुशील मोदी, पार्टी नेताओं को दी जुबान बंद रखने की चेतावनी

By विशाल कुमार | Published: December 29, 2021 04:06 PM2021-12-29T16:06:30+5:302021-12-29T16:11:20+5:30

विवाद बढने पर सुशील मोदी राजनीतिक संकट दूर करने के लिए बीच बचाव करते हुए मोर्चा संभाल लिया है और मांझी को एनडीए का वरिष्ठ नेता बताते हुए उनके खिलाफ बयानबाजी बंद करने की नसीहत दी है.

bihar bjp ham jitan ram manjhi sushil modi brahman politics | बिहार: ब्राह्मणों के मुद्दे पर आमने-सामने आई भाजपा और हम, डैमेज कंट्रोल में जुटे सुशील मोदी, पार्टी नेताओं को दी जुबान बंद रखने की चेतावनी

बिहार: ब्राह्मणों के मुद्दे पर आमने-सामने आई भाजपा और हम, डैमेज कंट्रोल में जुटे सुशील मोदी, पार्टी नेताओं को दी जुबान बंद रखने की चेतावनी

Highlightsजीतन राम मांझी की पार्टी ने मंगलवार को सरकार गिराने की धमकी दी थी. सुशील मोदी ने कहा है कि मांझी अपने बयान को लेकर माफी मांग चुके हैं.उन्होंने इशारों ही इशारों में नीरज बबलू सहित उन तमाम नेताओं को हिदायत दे दी.

पटना:बिहार में हिंदुस्तानी आवामा मोर्चा (हम) और भाजपा के बीच लगातार टकराव को बढ़ता देख अब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी डैमेज कंट्रोल में जुट गये हैं. 

दरअसल, भाजपा कोटे से मंत्री नीरज सिंह बबलू के बयान से नाराज जीतन राम मांझी की पार्टी ने मंगलवार को सरकार गिराने की धमकी दी थी. इसके बाद से बिहार में राजनीतिक तापमान गर्मा गया था. 

विवाद बढने पर सुशील मोदी राजनीतिक संकट दूर करने के लिए बीच बचाव करते हुए मोर्चा संभाल लिया है और मांझी को एनडीए का वरिष्ठ नेता बताते हुए उनके खिलाफ बयानबाजी बंद करने की नसीहत दी है.

सुशील मोदी ने कहा है कि मांझी अपने बयान को लेकर माफी मांग चुके हैं और ब्राह्मणों को भोज भी दे चुके हैं. इसलिए यह चैप्टर यहीं बंद होना चाहिए. उन्होंने इशारों ही इशारों में नीरज बबलू सहित उन तमाम नेताओं को हिदायत दे दी है, जो मांझी के खिलाफ बोल रहे हैं. 

उन्होंने कहा है कि जिसने मांझी जी को धमकी दी, उसे भाजपा ने निलम्बित कर साफ संदेश दिया कि दलित समाज को धमकाने या अपमानित करने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

दरअसल, पूरे मामले की शुरुआत मांझी के उस बयान के बाद हुई, जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था. लेकिन मांझी सोमवार को ब्राह्मणों को अपशब्द बोलने के बाद डैमेज कंट्रोल के रूप में ब्राह्मण भोज कराया था. 

उसी दौरान भाजपा नेता और मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने उन पर हमला करते हुए उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दे दी. इससे जीतन राम मांझी की पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए सरकार गिराने की धमकी दे दी. 

हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जीतन राम मांझी को नीरज बबलू की सलाह की कोई जरूरत नहीं है. नीरज बबलू को ध्यान रखना चाहिए कि अगर मांझी ने अपने 4 विधायकों का समर्थन सरकार से हटा लिया तो नीरज बबलू मंत्री भी नहीं रहेंगे और सडक पर आ जाएंगे. 

यहां बता दें कि बिहार में गठबंधन की सरकार है. सरकार को हम पार्टी के चार विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है.

Web Title: bihar bjp ham jitan ram manjhi sushil modi brahman politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे