बिहार विधानसभाः पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का मुद्दा राजद विधायक चेतन आनंद ने उठाया, तेजस्वी यादव ने सरकार पर लगाया आरोप

By एस पी सिन्हा | Published: December 3, 2021 07:15 PM2021-12-03T19:15:50+5:302021-12-03T19:17:36+5:30

Bihar Assembly: राजद विधायक ललित यादव और चेतन आनंद के अलावा जदयू के डॉक्टर संजीव कुमार सहित कई सदस्यों ने बिहार के विभिन्न जिलों में 14 वर्ष से ज्यादा की सजा काट चुके कैदियों को परिहार परिषद के द्वारा समय पर निर्णय नहीं लेने का मामला उठाया.

Bihar Assembly former MP Anand Mohan RJD MLA Chetan Anand raised issue release Tejashwi Yadav accused government | बिहार विधानसभाः पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का मुद्दा राजद विधायक चेतन आनंद ने उठाया, तेजस्वी यादव ने सरकार पर लगाया आरोप

लोक महत्व के इस विषय पर सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया.

Highlightsसरकार में सीधे तौर पर अपने लोगों को बचाने का काम करती है. 14 वर्ष से ज्यादा हो जाने के बाद भी काफी विलंब हो रहा है.मुकदमों में फंसाया गया, हत्या कर दी गई. लेशी सिंह के मामले में ही देख लीजिए.

पटनाःबिहार विधानसभा में पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का मुद्दा राजद विधायक चेतन आनंद ने उठाया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर सरकार पर राजनीतिक द्वेष का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन को सरकार राजनीतिक साजिश के तहत जबरन जेल में रखी हुई है. 

दरअसल, विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना के तौर पर राजद विधायक ललित यादव और चेतन आनंद के अलावा जदयू के डॉक्टर संजीव कुमार सहित कई सदस्यों ने बिहार के विभिन्न जिलों में 14 वर्ष से ज्यादा की सजा काट चुके कैदियों को परिहार परिषद के द्वारा समय पर निर्णय नहीं लेने का मामला सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाया.

ध्यानाकर्षण की सूचना में इस बात का उल्लेख किया गया है कि 14 वर्ष से ज्यादा हो जाने के बाद भी काफी विलंब हो रहा है. इससे स्वाभाविक न्याय उन्हें नहीं मिल पा रही है. और ना ही बंदियों के परिजनों को इससे वह काफी आक्रोशित और निराशा में रहते हैं. इसलिए लोक महत्व के इस विषय पर सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया.

इसके बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आनंद मोहन को लेकर पूरी तरीके से राजनीति तौर पर उनको न्याय नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने हित के अनुसार कार्य कर रही है. सरकार में सीधे तौर पर अपने लोगों को बचाने का काम करती है. 

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आनंद मोहन जी को राजनीतिक में डेटा से जबरन जेल में रखी हुई है सरकार. मंत्री का नाम प्राथमिकी में आया, मगर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. हमारे कार्यकर्ताओं को साजिश के तहत मुकदमों में फंसाया गया, हत्या कर दी गई. लेशी सिंह के मामले में ही देख लीजिए.

Web Title: Bihar Assembly former MP Anand Mohan RJD MLA Chetan Anand raised issue release Tejashwi Yadav accused government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे