Bihar Elections 2020: दरभंगा नाके पर तलाशी, स्कॉर्पियो कार से 1.11 करोड़ बरामद, आयकर विभाग एक्शन में

By भाषा | Published: October 7, 2020 04:48 PM2020-10-07T16:48:48+5:302020-10-07T16:48:48+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया की बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की सीमा को सील कर विभिन्न स्थानों पर नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है।

Bihar assembly elections 2020 Search Darbhanga 1.11 crore recovered Scorpio car Income tax department  | Bihar Elections 2020: दरभंगा नाके पर तलाशी, स्कॉर्पियो कार से 1.11 करोड़ बरामद, आयकर विभाग एक्शन में

कार सवार एक व्यक्ति रोहित खांडेवाल और चालक संतोष पासवान को हिरासत में।

Highlightsजटमलपुर के पास बने नाके पर तलाशी के दौरान मंगलवार को स्कॉर्पियो कार से एक करोड़ 11 लाख 9 हजार 150 रुपये बरामद किए।बिशनपुर थाना क्षेत्र में पड़ोसी जिले समस्तीपुर की ओर से आ रहे उक्त वाहन की तलाशी लिए जाने पर यह राशि बरामद की गयी। कालाधन होने की आशंका के तहत जिला खर्च निगरानी सेल के अधिकारियों और आयकर विभाग को सूचित किया गया है।

पटनाः बिहार के दरभंगा जिले के बिशनपुर थाना और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने जटमलपुर के पास बने नाके पर तलाशी के दौरान मंगलवार को स्कॉर्पियो कार से एक करोड़ 11 लाख 9 हजार 150 रुपये बरामद किए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया की बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की सीमा को सील कर विभिन्न स्थानों पर नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में बिशनपुर थाना क्षेत्र में पड़ोसी जिले समस्तीपुर की ओर से आ रहे उक्त वाहन की तलाशी लिए जाने पर यह राशि बरामद की गयी।

इस सिलसिले में कार सवार एक व्यक्ति रोहित खांडेवाल और चालक संतोष पासवान को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ किए जाने पर राशि के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नही किये जाने और न ही संतोषप्रद जबाब दिए जाने पर राशि के कालाधन होने की आशंका के तहत जिला खर्च निगरानी सेल के अधिकारियों और आयकर विभाग को सूचित किया गया है।

विधानसभा उपचुनाव के निगरानी दल ने इंदौर में पकड़ी 50.90 लाख की नकदी

इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) ने बुधवार को संदिग्ध हालात में एक कार से ले जाई जा रही 50.90 लाख रुपये की नकदी पकड़ी। चुनावी खर्च के लिहाज से संवेदनशील घोषित किए गए इस क्षेत्र में तीन नवंबर को उपचुनाव होना है। शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) निहित उपाध्याय ने बताया कि एसएसटी ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में इंदौर-उज्जैन रोड पर एक कार की तलाशी के दौरान 50.90 लाख रुपये की नकदी संदिग्ध हालात में पकड़ी। यह रकम एक बैग में रखी गयी थी।

उन्होंने बताया कि कार में सवार व्यक्ति अपना नाम मोहन कुमार सोनी बता रहा है। उसका कहना है कि वह इटारसी का सर्राफा कारोबारी है और अपने व्यापार के सिलसिले में एक व्यक्ति को नकदी देने जा रहा था। सीएसपी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के साथ ही आयकर विभाग को सांवेर विधानसभा क्षेत्र में नकदी पकड़े जाने की सूचना दे दी गयी है।

नकदी ले जा रहे व्यक्ति से पूछताछ के साथ ही विस्तृत जांच जारी है। इस बीच, प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सांवेर को चुनावी खर्च के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया है। आगामी उप चुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र में नकदी और शराब का अवैध परिवहन तथा वितरण रोकने के लिए अलग-अलग दलों की तैनाती की गई है।

Web Title: Bihar assembly elections 2020 Search Darbhanga 1.11 crore recovered Scorpio car Income tax department 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे