Bihar Elections 2020: चिराग ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कभी भी पलट सकते हैं, चुनाव के बाद लालू यादव के साथ सरकार बना लेंगे

By एस पी सिन्हा | Published: October 28, 2020 02:12 PM2020-10-28T14:12:46+5:302020-10-28T14:12:46+5:30

बिहार को नीतीश मुक्त करने जा रहे हैं. नीतीश कुमार जी से ज्यादा सीटों पर लोजपा चुनाव लड़ रही है और हम बिहार में भाजपा लोजपा की सरकार बनाएंगे. चिराग पासवान ने सुबह सवेरे ट्वीट करते हुए लिखा है असंभव नीतीश.

Bihar assembly elections 2020 LJP chief Chirag Paswan cm nitish kumar rjd lalu yadav rjd | Bihar Elections 2020: चिराग ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कभी भी पलट सकते हैं, चुनाव के बाद लालू यादव के साथ सरकार बना लेंगे

चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद बिहार फिर उन्हें एक बार पलटू के तौर पर देखेगा.

Highlightsचिराग पासवान ने कहा कि पहले 15 साल में बिहार बदनाम था और दूसरे 15 साल में बदहाल हो गया. चिराग ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार राजद के संपर्क में है और चुनाव परिणाम के बाद वह पाला बदल सकते हैं. नीतीश कुमार अगर कुछ सीटें जीतते हैं तो वह महागठबंधन के साथ सरकार भी बना सकते हैं.

पटनाः लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का पुराना इतिहास रहा है. वह जिसके साथ सरकार में रहते हैं.

उसके पीठ में ही छुरा घोंपते हैं. चिराग पासवान ने कहा कि पहले 15 साल में बिहार बदनाम था और दूसरे 15 साल में बदहाल हो गया, लेकिन अब हम बिहार को नीतीश मुक्त करने जा रहे हैं. नीतीश कुमार जी से ज्यादा सीटों पर लोजपा चुनाव लड़ रही है और हम बिहार में भाजपा लोजपा की सरकार बनाएंगे. चिराग पासवान ने सुबह सवेरे ट्वीट करते हुए लिखा है असंभव नीतीश.

उन्होंने कहा कि अगर बिहार की जनता ने नीतीश को वोट दिया तो वह बर्बाद हो जाएगा. चिराग ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार राजद के संपर्क में है और चुनाव परिणाम के बाद वह पाला बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर कुछ सीटें जीतते हैं तो वह महागठबंधन के साथ सरकार भी बना सकते हैं. चाहे वह भले ही वह एनडीए के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. उनको पलटने में देर नहीं लगेगी.

परिणाम आने के बाद बिहार फिर उन्हें एक बार पलटू के तौर पर देखेगा

चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद बिहार फिर उन्हें एक बार पलटू के तौर पर देखेगा. वहीं, उन्होंने मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपील किया था कि नीतीश को वोट दिया तो बिहार और भी बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की कोई नीति नहीं है और वह कुर्सी के लिए कहीं भी और किसी भी हद तक जा सकते हैं. वो राजद के साथ पहले भी सरकार में रह चुके हैं. चुनाव परिणामों के बाद महागठबंधन में भागने की नीतीश कुमार ने पूरी तैयारी कर ली है.

चिराग पासवान ने अपने बयान में कहा कि नीतीश और तेजस्वी एक हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में मतदान बिहारी फस्र्ट के आधार पर वोट करें. चिराग पासवान ने कहा कि जो मेरा वीडियो वायरल हो रहा है वह जदयू की साजिश हैं. यह मुझे नीतीश कुमार को बताने की जरूरत नहीं है कि पिता के खोने का कितना दुख और गम मुझे है.

बिहार की बेबसी को बदलने के लिए जो रोड मैप चार लाख बिहारियों ने तैयार किया

इतना ही नहीं चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार की बेबसी को बदलने के लिए जो रोड मैप चार लाख बिहारियों ने तैयार किया है उसे लोजपा ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है. चिराग पासवान ने मतदाताओं से अपील की है कि वह अपने भविष्य के लिए उठकर खुद बाहर निकले और वोट दें. चिराग पासवान अपना शूटिंग वाला वीडियो वायरल होने से भटके हुए हैं और उन्होंने इस मामले पर जदयू के ऊपर स्तर ही राजनीति करने का आरोप लगाया है. 

चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार की इच्छा पीएम बनने की अभी खत्म नहीं हुई हैं. उनको पता हैं कि वह एनडीए में रहते हुए पीएम नहीं बन सकते हैं. इसलिए वह महागठबंधन के साथ कामकर पीएम बनने की इच्छा पाले हुए हैं. वह 2014 में भी ऐसा कर चुके हैं. मुंगेर घटना पर चिराग ने नीतीश पर हमला बोला और कहा कि वहां की एसपी लिपि सिंह जदयू नेता की बेटी हैं. इसके कारण ही उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. दुर्गा भक्तों की पिटाई करने की अनुमति पुलिस को किसने दी? इस घटना से काफी दुख पहुंचा है. 

Web Title: Bihar assembly elections 2020 LJP chief Chirag Paswan cm nitish kumar rjd lalu yadav rjd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे