बिहार: पश्चिम चंपारण जिले के गंडक बराज से पानी छोड़े जाने से बह रहे हैं जानवर, तस्कर कर रहे हैं हिरणों का शिकार

By एस पी सिन्हा | Published: July 16, 2020 09:03 PM2020-07-16T21:03:20+5:302020-07-16T21:03:20+5:30

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से हिरन समेत कई जंगली जानवर बाढ के पानी के साथ बह कर रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं.

Bihar: animals are flowing in Gandak Barrage in West Champaran | बिहार: पश्चिम चंपारण जिले के गंडक बराज से पानी छोड़े जाने से बह रहे हैं जानवर, तस्कर कर रहे हैं हिरणों का शिकार

पश्चिम चंपारण जिले के गंडक बराज से पानी छोड़े जाने से जानवर बह रहे हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर गंडक बराज में बार-बार पानी छोडे जाने के कारण गंडक नदी उफान पर है.ऐसे में सप्ताहभर के भीतर करीब दो दर्जन से अधिक हिरण का शिकार किया जा चुका है.

पटना। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर गंडक बराज में बार-बार पानी छोडे जाने के कारण गंडक नदी उफान पर है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के कुछ एरिया में पानी घुस गया है. जिसके कारण यहां के जानवर बहने लगे. वहीं, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से हिरन समेत कई जंगली जानवर बाढ के पानी के साथ बह कर रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं. ऐसे में सप्ताहभर के भीतर करीब दो दर्जन से अधिक हिरण का शिकार किया जा चुका है. तस्कर इसकी चक्कर में लगे रह रहे हैं.

बताया जा रहा है कि नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर शिवराजपुर गोपालगंज पथ पर बाढ से बह कर आये दो दर्जन से अधिक हिरण का शिकार असामाजिक तत्वों द्वारा कर लिया गया. सूचना देने के बावजूद पुलिस समय से नहीं पहुंच रही है. शिवराजपुर इलाके के दियारा क्षेत्र में बाढ़ के कारण जंगल से हिरण बह के आ रहे है. ऐसे में इस इलाके में तस्कर और शिकारी सक्रिये हो गए हैं. एक सप्ताह के अंदर तस्करों ने कई हिरणों का शिकार किया.

सूचना देने पर नहीं आती पुलिस

हैरान करने वाली बात यह है कि ग्रामीण सूचना देते हैं तो पुलिस पहुंचती ही नहीं है. शिवराजपुर निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य रविंद्र मिश्रा ने बताया कि दियारावर्ती क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण हिरण पानी में बह कर किनारे आती हैं. उसी समय घात लगा कर बैठे कुछ असामाजिक तत्व मांस खाने की नीयत से हिरण का शिकार कर ले जाते हैं. योगापट्टी, नौतन और बैरिया इलाके में कई गांवों में भी पानी घुस गया है. पानी में बहते-बहते जानवर रिहायशी इलाके में जा रहे हैं. फंसे जानवरों को ग्रामीण बचा भी रहे हैं. लेकिन ऐसे में कई जानवर तस्करों के शिकार भी हो रहा है.

नेपाल से बहकर आए कई जंगली जानवर

यहां बता दें कि हर साल बाढ़ आने पर नेपाल से भी कई जंगली जानवर बह कर वाल्मीकिनगर और बगहा के इलाके में आ जाते हैं. इसमें कई गैंडे भी शामिल होते है. इधर, मंगलपुर निवासी गौतम सिंह ने बताया कि सप्ताहभर के भीतर करीब दो दर्जन से अधिक हिरण का शिकार किया जा चुका है. वन विभाग को मामले की सूचना भी दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की गई है.

Web Title: Bihar: animals are flowing in Gandak Barrage in West Champaran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे