बिहार में मंगल हुआ अमंगल, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कई जिलों से डूबने से 20 से अधिक की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: November 13, 2019 03:55 AM2019-11-13T03:55:43+5:302019-11-13T03:55:43+5:30

छपरा, नवादा, और नालंदा जिले में तीन-तीन लोगों की नदी में डूबकर मौत हुई तो वहीं सीतामढी में चार लोग डूबे गये हैं. अब तक इन हादसों में विभिन्न जगहों से कुल 6 लोग लापता हैं.

bihar 20 people dead on 12 nov kartik purnima 2019 | बिहार में मंगल हुआ अमंगल, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कई जिलों से डूबने से 20 से अधिक की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsप्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम नहीं था. न तो पुलिस बल के जवान तैनात किए गए थे और न ही सुरक्षा और सतर्कता को लेकर कोई निर्देश जारी किया गया था.बागमती नदी में चार लोग डूब गए हैं जिनमें तीन का शव बरामद किया गया है और एक व्यक्ति की जान बचा ली गई है. 

बिहार में मंगलवार का दिन अमंगल के रूप में सामने आया और कई जिलों में विभिन्न हादसों में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बिहार में कई जिलों से डूबने के कारण मौत की खबरें लगातार आती जा रही हैं. छपरा, नवादा, और नालंदा जिले में जहां तीन-तीन लोगों की नदी में डूबकर हुई मौत की सूचना है तो वहीं पटना, मोतिहारी व मुजफ्फरपुर में भी दो-दो लोगों की भी डूबने से मौत की खबर है. जबकि सीतामढी में चार लोग डूबे गये. 
 
वहीं, औरंगाबाद और अरवल में एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है. अब तक इन हादसों में विभिन्न जगहों से कुल 6 लोग लापता हैं. आज सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सीतामढी के बैरगनिया में भी बडा हादसा हुआ है. यहां बागमती नदी में चार लोग डूब गए हैं जिनमें तीन का शव बरामद किया गया है और एक व्यक्ति की जान बचा ली गई है. 

बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर मंगलवार को हजारों की तादाद में लोग यहां जमा थे, लेकिन प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम नहीं था. न तो पुलिस बल के जवान तैनात किए गए थे और न ही सुरक्षा और सतर्कता को लेकर कोई निर्देश जारी किया गया था. बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सीतामढी के बैरगनिया के रहने वाले राहूल झा, पंकज मिश्रा, सुधांशु मिश्रा और प्रकाश झा नहाने के लिए बागमती नदी के पार चले गए थे. हालांकि पहले से वहां भीड थी, लेकिन गहरे पानी मे जाने की वजह से चारों तेज धार में बह गए.

वहीं, नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के घोसरवा गांव में हुई. यहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के दौरान तीन बच्ची सकरी नदी में डूब गई. तीनों बच्चियों का शव निकाला जा चुका है. जबकि नवादा के सेखोदेवरा स्थित सूर्य मंदिर तालाब में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नहाने गई दो युवती की मौत हो गई. उनको बचाने के क्रम में सोखोदेवरा जेपीएन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ राकेश सिंह की भी डूबकर दर्दनाक मौत हो गई.

उधर, भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव के पास एक स्कॉर्पियो के खाई में पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक बच्चों का बाल मुंडन कराने के लिए सभी लोग बक्सर के ब्रह्मपुर शिव मंदिर गए थे. रास्ते में गाडी का टायर फट गया जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई.

Web Title: bihar 20 people dead on 12 nov kartik purnima 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे