CBSE बोर्ड परीक्षा से पहले माता-पिता की कोरोना से हुई थी मौत, जाते-जाते कहा था- 'हिम्मत रखना', फिर रिजल्ट आया कुछ ऐसा

By विनीत कुमार | Published: August 5, 2021 09:40 AM2021-08-05T09:40:22+5:302021-08-05T09:42:43+5:30

भोपाल की वनीशा पाठक को सीबीएसई के 10वीं के रिजल्ट में चार विषयों में 100 में से 100 अंक मिले हैं। इनके माता-पिता का निधन करीब दो महीने पहले कोरोना से हो गया था।

Bhopal girl gets top marks cbse board result whose parents dies due to covid two months before | CBSE बोर्ड परीक्षा से पहले माता-पिता की कोरोना से हुई थी मौत, जाते-जाते कहा था- 'हिम्मत रखना', फिर रिजल्ट आया कुछ ऐसा

CBSE बोर्ड परीक्षा से पहले माता-पिता की कोरोना से हुई थी मौत, जाते-जाते कहा था- 'हिम्मत रखना', फिर रिजल्ट आया कुछ ऐसा

Highlightsमध्य प्रदेश के भोपाल की वनीशा पाठक को सीबीएसई के 10वीं के रिजल्ट में मिले चार विषयों में 100 अंकमाता-पिता की दो महीने पहले कोरोना से हुई मौत, घर में अब बस 10 साल का छोटा भाई

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल की वनीशा पाठक को हाल में जारी सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में अंग्रेजी में 100 अंक मिले हैं। साथ ही संस्कृत, विज्ञान, और सामाजिक विज्ञान में भी शत-प्रतिशत अंक आए हैं। वहीं गणित में 97 नंबर मिले हैं। 16 साल की वनीशा के माता-पिता का दो महीने पहले ही कोविड से देहांत हुआ था।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार वनीशा के परिवार में अब वे और उनका 10 साल का छोटा भाई विवान रह गया है। रिजल्ट आने के बाद वनीशा पाठक ने कहा, 'मेरे माता-पिता की याद हमेशा मुझे प्रेरण देती रहेगी। मेरा भाई अब मेरे लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत है। मुझे और उसे चलते जाना है। मुझे कुछ करना है।'

मरने से पहले पिता ने कहा था- 'बेटा हिम्मत रखना'

वनीशा बताती हैं कि मौत से पहले उनकी मां ने कहा था, 'खुद में भरोसा रखो...हम जल्द वापस आएंगे।' वहीं, पिता के आखिरी शब्द थे- 'बेटा हिम्मत रखना।'

वनीशा के पिता जीतेंद्र कुमार पाठक पेशे से एक वित्तीय सलाहकार थे और मां डॉक्टर सीमा पाठक एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थीं। वनीशा ने आखिरी बार उन्हें तब देखा था जब वे एक साथ अस्पताल के लिए रवाना हो रहे थे।

वनीशा बताती हैं कि उनके पिता उन्हें आईआईटी में देखना चाहते थे या फिर चाहते थे कि सिविल सेवा की परीक्षा पास कर वो देश की सेवा करें। वनीशा अब छोटे भाई के साथ अपने मामा के यहां रह रही हैं जो भोपाल कॉलेज में एक प्रोफेसर हैं।

Web Title: Bhopal girl gets top marks cbse board result whose parents dies due to covid two months before

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे