Bengaluru Water Crisis: बागवानी और व्हीकल धोने के लिए पेयजल का किया इस्तेमाल, बेंगलुरु जल बोर्ड ने 407 लोगों से 20.3 लाख रु वसूले

By आकाश चौरसिया | Published: April 11, 2024 04:47 PM2024-04-11T16:47:15+5:302024-04-11T17:22:40+5:30

Bengaluru Water Crisis: बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने पेयजल का इस्तेमाल बागवानी और व्हीकल धोने पर 20.3 लाख का जुर्माना के रूप में वसूला है। गौरतलब है कि यही लोग पिछले 2 महीने से पानी की कमी समस्या का सामने कर रहे हैं।

Bengaluru Water Crisis Drinking water used for gardening and washing vehicle Jal Board recovered Rs 20.3 lakh in fine | Bengaluru Water Crisis: बागवानी और व्हीकल धोने के लिए पेयजल का किया इस्तेमाल, बेंगलुरु जल बोर्ड ने 407 लोगों से 20.3 लाख रु वसूले

फाइल फोटो

HighlightsBengaluru Water Crisis: बेंगलुरु जल बोर्ड ने पेयजल का गलत इस्तेमाल करने पर रुपए वसूलेBengaluru Water Crisis: यह राशि करीब 20.3 लाख की रहीBengaluru Water Crisis: इससे पहले भी बोर्ड ने 5000 रुपए का फाइन लगाया था

Bengaluru Water Crisis:बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) ने शहर में रह रहे 407 लोगों पीने वाले पानी का इस्तेमाल बागवानी और व्हीकल धोने पर उनके विरुद्ध 20.3 लाख का जुर्माना के रूप में वसूल है। गौरतलब है कि यही लोग पिछले 2 महीने से पानी की कमी समस्या का सामने कर रहे हैं।

हालांकि, 10 मार्च के बाद बोर्ड ने बेंगलुरु शहर में पेयजल के पानी को इस तरह से इस्तेमाल करने पर 5000 रुपए का फाइन लगा रखा था।  लेकिन, अगर कोई यह साबित कर देता है कि उनका पानी दोबारा से रीयूज हुआ, तो उस पर किसी भी प्रकार का कोई फाइन नहीं लगेगा। अगर कोई इस कार्य को दोहराता है तो उसपर 500 रुपए अलग से फाइन लगेगा। 

पानी की कमी के कारण, बोर्ड ने पेयजल पानी के व्हीकल को धोने, बागवानी करने, स्वीमिंग पूर भरने, निर्माण कार्य को पूरा करने और रखरखाव कार्यों को लेकर 10 मार्च से बेंगलुरु बोर्ड ने बैन किया हुआ है। इसके साथ बोर्ड ने पूछा कि क्या पेयजल के पानी को इस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए। 

Web Title: Bengaluru Water Crisis Drinking water used for gardening and washing vehicle Jal Board recovered Rs 20.3 lakh in fine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे